Nelson Mandela Granddaughter Zoleka Dies Liver Cancer: दक्षिण अफ्रीका के पहले प्रेसिडेंट नेल्सन मंडेला की पोती जोकेला मंडेला का 43 साल की आयु में कैंसर से निधन हो गया। उनके परिवार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडेला को मेटास्टाइज्ड लीवर कैंसर के कारण एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
18 सितंबर को कराया था भर्ती
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मंडेला को 18 सितंबर को भर्ती कराया गया था। जहां स्कैन करने पर पता चला कि उनका लिवर कैंसर कूल्हे, फेफड़े, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी तक फैल गया था। प्रवक्ता ने बताया कि जोकेला का सोमवार 25 सितंबर की शाम को परिवार और दोस्तों के बीच निधन हो गया।
32 की उम्र में हुआ था स्तन कैंसर
मंडेला को पिछले साल अपने लीवर कैंसर का पता चला था उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस बीमारी का जिक्र किया था। इससे पहले जोकेला को 32 साल की उम्र में स्तन कैंसर हुआ था। जिसका इलाज कराने के बाद वह ठीक हो गई थी। वह सोशल मीडिया पर लगातार महिलाओं को कैंसर की जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करती थी।
कैंसर आपको चुप करे, आप उसे चुप कर दो
2016 में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि महिलाओं के लिए बोलना, परीक्षण करवाना जरूरी है। इससे पहले की कैंसर आपको चुप करा दे आप उसे चुप करा दो। बता दें कि जोकेला नेल्सन मंडेला और जिंदजी मंडेला की बेटी थीं। जोकेला 6 भाई -बहिन थे। 2010 में उनकी 13 वर्षीय बेटी की जोहान्सबर्ग के पास एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई।
वहीं नेल्सन मंडेला फाउंडेशन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम मां विनी और मदीबा के प्यारे पोते और फाउंडेशन के एक दोस्त के निधन पर शोक मनाते हैं।