---विज्ञापन---

दुनिया

इमरान खान के ‘वफादार’ चिंतित, पार्टी बचाने को लेकर लेंगे ये बड़ा फैसला

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेताओं ने हाल ही में एक मीटिंग की है। इस मीटिंग में नेताओं ने पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल को लेकर चिंता जाहिर की है। नेताओं का मानना है कि सोशल मीडिया हैंडल्स के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 15, 2025 17:40
Imran Khan

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की पॉलिटिकल कमेटी ने पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स के संचालन को लेकर चिंता जाहिर की है। हाल में पार्टी की एक मीटिंग के दौरान फैसला लिया गया कि पूरे मामले से इमरान खान को अवगत करवाया जाएगा। पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक पर सेना और राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर जो संदेश डाले जा रहे हैं, वे सीधे तौर पर कहीं न कहीं ध्यान भटकाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:‘पुलिस हिरासत में पीटा, भूखा रखा…’, एक्ट्रेस रान्या राव ने DRI अधिकारियों पर लगाए ये गंभीर आरोप

---विज्ञापन---

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ नेताओं का मानना ​​है कि आधिकारिक संदेश पार्टी की नीतियों के अनुरूप होने चाहिए, जिनसे किसी तरह का विवाद पैदा न हो। इसके लिए एक मॉनिटरिंग सिस्टम बनाए जाने की जरूरत है। पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक यह मीटिंग इस्लामाबाद के केपी हाउस में हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान कई नेताओं ने PTI के डिजिटल प्लेटफॉर्म के संचालन में लापरवाही पर चिंता जाहिर की।

यह भी पढ़ें:झारखंड में हैवान बना पारा शिक्षक, पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट; जानें वजह

---विज्ञापन---

कई लोग इस बात से सहमत थे कि एक्स और फेसबुक पर आधिकारिक अकाउंट समेत अन्य माध्यमों के जरिए ऐसे संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर राज्य संस्थाओं के साथ टकराव की स्थिति पैदा कर रहे हैं। इस मामले में ध्यान देने की जरूरत है और पार्टी के वरिष्ठ नेता जल्द इमरान खान से इस मामले को लेकर जेल में मुलाकात करेंगे। खान को सभी नेता सलाह देंगे कि वे प्रसारण से पहले ऐसे संदेशों की जांच करने के लिए जिम्मेदार एक समिति का गठन करें।

पार्टी के कई पदाधिकारी निराश क्यों?

नेताओं ने चिंता जाहिर की कि ऐसे मामलों में विदेशी दखल से बचने के लिए भी यह जरूरी है। जियो न्यूज के अनुसार नेताओं को डर है कि बाहरी लोग पार्टी के हैंडल्स का उपयोग सैन्य विरोधी अभियानों और अन्य मुद्दों पर ध्यान भटकाने के लिए कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इमरान खान पार्टी की ओर से सोशल मीडिया में प्रसारित की गई सामग्री को सही ठहरा चुके हैं, जिससे कई पदाधिकारियों में निराशा है। बैठक में पार्टी के सीनियर नेता गौहर अली खान, अली अमीन गंडापुर, सलमान अकरम राजा, शिबली फराज, जुनैद अकबर, रऊफ हसन, आमिर डोगर, हाफिज फरहत और असद कैसर आदि मौजूद थे।

पहले भी लग चुके आरोप

बता दें कि हाल ही में बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले के बाद यह मामला और तूल पकड़ गया है, क्योंकि पहले भी पीटीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आतंक से जुड़ी गलत जानकारी साझा करने के आरोप लग चुके हैं। पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर, महासचिव सलमान अकरम राजा और सूचना सचिव वकास अकरम शेख को भी सूचना नहीं दी जाती कि पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से क्या प्रसारित किया जाएगा?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 15, 2025 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें