Nawaz Sharif Reaction On India’s G20 Summit : भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित ग्रुप 20 के 18वें शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और बिना किसी विवाद के सर्वसम्मति से घोषणा पत्र जारी करने को लिए दुनियाभर से बधाई मिल रही है। वहीं पड़ोसी पाकिस्तान भारत की इस सफलता से अचंभित है। उसे समझ ने आ रहा है कि इसके लिए भारत की तारीफ करेंगे या फिर अपने चिर परिचित अंदाज में बुराई करें।
अपने इस ऊहापोह के बीच पाकिस्तान के बीच अब पाकिस्तान के नेता अपनी आवाम को ‘शेख चिल्ली’ वाले सपने दिखाने में जुट गए हैं। अपनी नीतियों और असफलताओं पर्दा डालने की कोशिश में पाकिस्तान के नेताओं को लगता है कि उनके देश में वह क्षमता है कि वो भी G20 से बड़े सम्मेलन का आयोजन कर सके।
If things continued as they were in 2017, the G20 summit would have been held in Pakistan; it would have either been held in Pakistan or was going to be held in Pakistan, says Nawaz Sharif @NawazSharifMNS pic.twitter.com/QyyWDSXogM
— The Friday Times (@TFT_) September 11, 2023
---विज्ञापन---
इसी कड़ी में लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कहना है कि पाकिस्तान में भी G 20 जैसे वैश्विक सम्मेलन के आयोजन की क्षमता है लेकिन देश में राजनीतिक हालात ठीक नहीं है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष नवाज शरीफ लंदन में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुआ कहा कि अगर पाकिस्तान में 2017 जैसे हालात होते तो ये आयोजन पाकिस्तान में हुआ होता।
नवाज शरीफ से लंदन में मीडिया ने जब भारत में जी 20 का सफल आयोजन पर सवाल किया तो इस पर सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि अगर उनकी अगुवाली सरकार की नीतियां जारी रहती तो पाकिस्तान भी जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर सकता था। उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान में साल 2017 वाली उनकी सरकार की नीतियां जारी रहती तो यह सम्मेलन पाकिस्तान में होता या होने वाला होता।
हालांकि पाकिस्तानी आवाम और वहां के कुछ नेता जी 20 सम्मेलन को भारत के लिए बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि इस आयोजन के साथ ही दुनिया भर के देशों में अपनी छवि और मजबूत हुआ है। भारत ने एकबार फिर उभरती हुई ताकत के रुप में अपने को दुनिया के सामने पेश करने में कामयाब हुआ।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें