---विज्ञापन---

NASA सूर्य ग्रहण के बीच लॉन्च करेगा तीन रॉकेट; इंडियन साइंटिस्ट की देखरेख में चल रहा मिशन

NASA will launch three rockets on 14th October during the solar eclipse: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की तरफ से 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के दौरान तीन रॉकेट लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस मिशन की देखरेख भारतीय मूल के वैज्ञानिक आरोह बड़जात्या कर रहे हैं।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 10, 2023 14:13
Share :
Solar Eclipse
50 साल बाद लगने वाला दुर्लभ सूर्य ग्रहण अगले 100 साल बाद लगेगा।

वाशिंगटन/नई दिल्ली: उत्तर और दक्षिण अमेरिका के कई हिस्सों में लोग आगामी 14 अक्टूबर को सूरज की चमक को सामान्य चमक से लगभग 10 प्रतिशत तक फीकी पड़ते देखेंगे। वलयाकार ग्रहण की चलते केवल एक चमकदार आग के छल्ले से ज्यादा कुछ दिखाई नहीं देने वाला है, लेकिन इसी दौरान न्यू मैक्सिको में व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज के पास आकाश में अचानक चमकीली धारियां भी दिखाई देने वाली हैं। ये चमकीली धारियां अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की तरफ से छोड़े जा रहे रॉकेट होंगे, जिन्हें सूर्य ग्रहण के बीच लॉन्च किया जाएगा। उधर, इस घटनाक्रम में एक और बड़ी यह भी है कि नासा के इस मिशन का संचालन भरतवंशी वैज्ञानिक कर रहे हैं। इस बारे में अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है, ‘ग्रहण पथ या एपीईपी के आसपास एटमॉसफेरिक पर्टर्बेशन नामक मिशन का नेतृत्व अरोह बड़जात्या कर रहे हैं, जो यह अध्ययन करेगा कि सूरज की रोशनी में अचानक गिरावट हमारे ऊपरी वायुमंडल को कैसे प्रभावित करती है’।

  • वायुमंडल का समुद्र तल से 48 किलोमीटर से 965 किलोमीटर ऊपर पाया जाने वाला भाग कहलाता है आयनमंडल

नासा के अनुसार साउंडिंग रॉकेट मिशन यह जानने के लिए तीन रॉकेट लॉन्च करेगा कि सूरज की रोशनी में अचानक गिरावट हमारे ग्रह के ऊपरी वायुमंडल को कैसे प्रभावित करती है। मिशन को ग्रहण पथ या एपीईपी के आसपास वायुमंडलीय प्रभाव कहा जाता है। आयनमंडल वायुमंडल का आयनित भाग है जो समुद्र तल से 48 किलोमीटर से 965 किलोमीटर ऊपर पाया जाता है। यह वायुमंडल का वह हिस्सा है जहां सूर्य से यूवी विकिरण इलेक्ट्रॉनों को परमाणुओं से अलग करके आयन और इलेक्ट्रॉन बनाता है। सूर्य की निरंतर ऊर्जा इन कणों को, जो परस्पर आकर्षित होते हैं, पूरे दिन अलग होने से रोकती है, लेकिन जैसे ही सूर्य क्षितिज से नीचे डूबता है, वो तटस्थ परमाणुओं में पुनः संयोजित हो सकते हैं। फिर सूर्योदय के समय वे एक बार फिर आयनित हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: खगोलीय घटनाओं के लिए अक्टूबर बेहद खास; आसमान से होगी सितारों की बरसात, सूर्य और चंद्र ग्रहण भी लगेंगे

2017 सूर्य ग्रहण के दौरान वायुमंडल में बदलाव महसूस किए गए

गौरतलब है कि 2017 के पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान उत्तरी अमेरिका में ग्रहण पथ से सैकड़ों किलोमीटर बाहर मौजूद बहुत से उपकरणों ने वायुमंडलीय परिवर्तनों का पता लगाया था। रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले संचार उपग्रहों और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के साथ भी कुछ वैसा ही हुआ। जहां इसकी वजह की बात है, ये सभी आयनमंडल से होकर गुजरते हैं। जैसे-जैसे हम इस तरह की अंतरिक्ष-आधारित संपत्तियों पर अधिक से अधिक निर्भर होते जा रहे हैं, आयनमंडल में किसी भी गड़बड़ी को समझना और उसका मॉडल तैयार करना महत्वपूर्ण है और उनका क्या प्रभाव हो सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़ें: डिमन जेमी का दावा AI की वजह से नहीं होगी कैंसर की बीमारी, 100 साल तक जीवित रहेंगे लोग

35-35 मिनट के अंतराल में छोड़े जाएंगे रॉकेट

उधर, हालिया मिशन को लीड कर रहे भारतीय मूल के वैज्ञानिक अरोह बड़जात्या (फ्लोरिडा में एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग भौतिकी के प्रोफेसर) का कहना है कि अगर आप आयनमंडल को एक तालाब के रूप में देखें, जिस पर कुछ हल्की लहरें हैं तो ग्रहण अचानक बह जाने वाली एक से बढ़कर कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि एपीईपी टीम ने लगातार तीन रॉकेट लॉन्च करने की तैयारी की है। एक स्थानीय शिखर ग्रहण से 35 मिनट पहले, दूसरा शिखर ग्रहण के दौरान और तीसरा ग्रहण काल के 35 मिनट बाद लॉन्च किए जाएंगे। ये तीनों वलयाकार पथ के ठीक बाहर उड़ेंगे, जहां चांद सूरज के एकदम सामने से गुजरता है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 10, 2023 02:06 PM
संबंधित खबरें