NASA Predicted Earth Asteroid 2024 YR4 Strike: अंतरिक्ष की दुनिया कई दुर्लभ चीजों से भरी है। ऐसी ही एक और दुर्लभ चीज वैज्ञानिकों ने खोज निकाली है, जो धरती के आस-पास मंडरा रही है। यह चीज कुछ और नहीं एस्टेरॉयड YR24 है, जो धरती पर आफत पर मंडरा रहा है। इस खोज ने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों में हड़कंप मचा रखा है। इसे लेकर अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा की भविष्यवाणी ने साइंस वर्ल्ड में खलबली मचा रखी है।
नासा ने इस एस्टेरॉयड का वीडियो भी दिखाया है और साल 2032 में इसके धरती से टकराने की संभावना जताई है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 22 दिसंबर 2032 को एस्टेरॉयड धरती के बेहद करीब होगा। हालांकि इसके धरती से टकराने की संभावना कम है, लेकिन अगर टकराव हुआ तो धरती पर भीषण तबाही मचा सकता है। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ खगोल विज्ञानी डॉ. शशिभूषण पांडेय ने इस एस्टेरॉयड को लेकर उपरोक्त संभावनाएं जताई हैं।
NASA, ESA and IAWN have all released statements today about newly-discovered #asteroid #2024YR4.
New observations have pushed its nominal trajectory about 120,000 km farther from Earth than the animation I posted yesterday. But the odds of impact in 2032 still remain > 1%. pic.twitter.com/bsH6u9vAIJ---विज्ञापन---— Tony Dunn (@tony873004) January 30, 2025
DART से एस्टेरॉयड का रास्ता बदल सकती है नासा
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के प्रोफेसर कोलिन स्नोडग्रास ने द गार्जियन को बताया कि यह एस्टेरॉयड साइज में ऐपोफिस एस्टेरॉयड जितना विशाल तो नहीं है, लेकिन टकराया तो धरती फट सकती है। इसे पहली बार 25 दिसंबर 2024 को देखा गया था और तब से इसकी निगरानी की जा रही है। इसका आकार करीब 150 फीट है और यह एक फुटबाल जैसा दिखता है। और यह 120000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष में घूम रहा है।
अभी यह धरती से बेहद दूर है, इसलिए धुंधला-सा एक बिंदु जैसा नजर आ रहा है, लेकिन 22 दिसंबर 2032 को यह धरती के बेहद करीब आएगा। अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी, संयुक्त राष्ट्र संघ और इसरो इस एस्टेरॉयड की लगातार निगरानी कर रही है, क्योंकि यह एस्टेरॉयड पूरे शहर को खत्म करने की हिम्मत रखता है। नासा ने DART (Double Asteroid Redirection Test) टेक्निक से इसे धरती की ओर बढ़ने से रोकने की संभावना जताई है।
🚨#BREAKING: NASA now says there’s a 1.9% chance that a large asteroid will hit Earth in 2032, up from 1.6% yesterday
According to NASA’s Center for Near-Earth Object Studies, there is now a 1.9% chance that a large asteroid could pass close enough to… pic.twitter.com/IaDz5AYDKB
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) February 5, 2025
धरती से टकराव की कितने प्रतिशत संभावना?
प्रोफेसर कोलिन स्नोडग्रास से मिले अपडेट के अनुसार, नासा के वैज्ञानिक कहते हैं कि एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की संभावना 1.9 प्रतिशत है। नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज के अनुसार, अब 1.9% संभावना है कि एस्टेरॉयड अगले 10 साल में पृथ्वी के काफी करीब से गुजर सकता है। 2032 में टकराव की संभावना 1.6% से बढ़कर 1.9% हो गई है। 98.1% संभावना है कि एस्टेरॉयड टारगेटसे चूक जाएगा।
2024 YR4 नाम के इस क्षुद्रग्रह का व्यास 130 से 330 फीट के बीच है। और ज्यादा डेटा उपलब्ध होने पर इन अनुमानों में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। संयुक्त राष्ट्र संघ का ग्रह रक्षा संगठन इस एस्टेरॉयड की निगरानी कर रहा है। रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के डॉ. रॉबर्ट मैसी कहते हैं कि फिलहाल दुनिया घबराए नहीं। अगर टकराव का खतरा बढ़ा तो अलर्ट कर दिया जाता है। अंतरिक्ष वैज्ञानिक समस्या का समाधान तलाश रहे हैं।