---विज्ञापन---

NASA Mission Artemis II: चांद पर इन चार एस्ट्रोनॉट्स को भेजेगा नासा, जानें टीम में कौन-कौन शामिल

NASA Mission Artemis II: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने चंद्र मिशन आर्टेमिस II के लिए सोमवार को चार यात्रियों की घोषणा कर दी। इस दल में एक महिला को भी शामिल किया गया है। बता दें कि 2024 में आर्टेमिस II मिशन के तहत चारों अंतरिक्षयात्री चंद्रमा के लिए उड़ान भरेंगे। चांद के लिए उड़ान […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 4, 2023 11:53
Share :
Artemis II, NASA, Lunar mission

NASA Mission Artemis II: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने चंद्र मिशन आर्टेमिस II के लिए सोमवार को चार यात्रियों की घोषणा कर दी। इस दल में एक महिला को भी शामिल किया गया है। बता दें कि 2024 में आर्टेमिस II मिशन के तहत चारों अंतरिक्षयात्री चंद्रमा के लिए उड़ान भरेंगे।

चांद के लिए उड़ान भरने वाले चार सदस्यीय टीम में अमेरिकी नौसेना के पूर्व पायलट रीड वाइसमैन, अफ्रीकी अमेरिकी नौसैनिक विक्टर ग्लोवर, अंतरिक्षयात्री क्रिस्टीना कोच और कनाडाई अंतरिक्ष यात्री जेरेमी हैनसेन शामिल हैं। बता दें कि क्रिस्टीना कोच के नाम सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष में उड़ान भरने का विश्व रिकार्ड है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – China Love Holiday: घटते जन्म दर से परेशान जिनपिंग सरकार का अनोखा कदम, ‘रोमांस’ के लिए दी एक हफ्ते की छुट्टी

कौन हैं क्रिस्टीना कोच?

44 साल की क्रिस्टीना कोच एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। चांद पर कदम रखने से पहले वे 328 दिनों तक स्पेस में रह चुकी हैं। किसी महिला की ओर से सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने का ये विश्व रिकॉर्ड है।

47 साल के जेरेमी हैनसेन कनाडा के रहने वाले हैं। कनैडियन स्पेस एजेंसी में आने से पहले हैनसेन फाइटर पायलट थे। ये उनका पहला अंतरिक्ष मिशन होगा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन NATO का 31वां सदस्य बनेगा फिनलैंड, मंगलवार को फहराएगा झंडा, महासचिव ने किया ऐलान

विक्टर ग्लोवर को नासा ने आर्टेमिस II के पायलट के रूप में चुना है। विक्टर चंद्र मिशन पर भेजे जाने वाले पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री होंगे। वहीं, मिशन मून में शामिल 47 साल के रीड वाइसमैन यूएस नेवी में पायलट हैं।

2024 में शुरू होगा नासा का ये मिशन

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अंतरिक्ष संस्‍था नासा ने ‘मून मिशन’ का ऐलान किया है। 50 साल बाद चार अंतरिक्ष यात्री फिर से चांद पर भेजे जाएंगे। नासा का ये मिशन 2024 के अंत में या 2025 की शुरुआत में लॉन्‍च होगा।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 04, 2023 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें