---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका में हादसे के बाद कोमा में गई भारतीय छात्रा के साथ ‘चमत्कार’, डॉक्टर भी हैरान

Indian Origin Student In US: अमेरिका में भारतीय मूल की छात्रा हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद छात्रा को कार्डियक अरेस्ट आया, फिर वो कोमा में चली गई। छात्रा सांस लेने में भी असमर्थ थी, लेकिन अब छात्रा की हालत बिलकुल ठीक है। डॉक्टरों ने इस चमत्कार बताया है। डॉक्टरों ने कहा कि […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jul 28, 2023 15:31
Indian-origin student in US, Susroonya Koduru, indian student struck by lightning, Susroonya Koduru news, miraculous recovery
सुसरून्या कोडुरु को ट्रेकियोस्टोमी के साथ वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वह सांस लेने में असमर्थ थी (फोटो सोर्स- GoFundMe)

Indian Origin Student In US: अमेरिका में भारतीय मूल की छात्रा हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद छात्रा को कार्डियक अरेस्ट आया, फिर वो कोमा में चली गई। छात्रा सांस लेने में भी असमर्थ थी, लेकिन अब छात्रा की हालत बिलकुल ठीक है। डॉक्टरों ने इस चमत्कार बताया है।

डॉक्टरों ने कहा कि 25 साल की भारतीय मूल की छात्रा सुसरून्या कोडुरु इस महीने की शुरुआत में बिजली गिरने से घायल हो गई थी। सुसरून्या कोडुरु हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी और अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी। छात्रा अब वेंटिलेटर से बाहर है और ठीक होने की राह पर है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए –तेलंगाना में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से तबाही, 6 लोगों की मौत; बह गईं सड़कें, फसलें डूबीं, टूटे घर

---विज्ञापन---

 

ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की थी छात्रा

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई करने वाली सुसरून्या कोडुरु 2 जुलाई को सैन जैसिंटो स्मारक पार्क में अपने दोस्तों के साथ एक तालाब के किनारे घूम रही थी, तभी बिजली गिरी। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, वह पिछले सप्ताह से चमत्कारिक रूप से खुद सांस ले पा रही है और उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया है।

छात्रा की हालत पर नजर रख रहे डॉक्टरों ने कहा कि वेंटीलेटर के बिना भी सुसरून्या कोडुरु की तबीयत ठीक है और अगर उनकी रिकवरी जारी रही तो उन्हें वेंटीलेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोडुरु के माता-पिता ने बताया कि अमेरिका के लिए उनका वीजा स्वीकृत हो गया है और अगले सप्ताह आ जाना चाहिए।

25 जुलाई को ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी ने किया था ये ट्वीट

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की ओर से 25 जुलाई को ट्वीट किया था कि हमारा दिल सुसरून्या कोडुरु के लिए चिंता और करुणा से भारी है। यूनिवर्सिटी ने ट्विटर पर एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वे भारत में सुसरून्या कोडुरु के परिवार के साथ संपर्क में हैं।

 

और पढ़िए – पाकिस्तान में अंजू को मिलेगी सरकारी नौकरी, शौहर नसरुल्लाह ने किया दावा

 

कुदुरू के चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार कोथा ने कहा था कि जब वह बिजली की चपेट में आ गईं और तालाब में गिर गईं, तो पहले उन्हें 20 मिनट के लिए कार्डियक अरेस्ट हो गया। इसके बाद, उसके मस्तिष्क को भारी नुकसान हुआ जिसके बाद वो कोमा में चली गई। बता दें कि कुदुरू का परिवार “GoFundMe” के माध्यम से इलाज के लिए फंड की अपील कर रहा है।

बताया जा रहा है कि कुदुरू आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका आई थी और ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में सूचना प्रौद्योगिकी में पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा थी। उन्होंने अपना सिलेबस लगभग पूरा कर लिया था और इंटर्नशिप के अवसर की प्रतीक्षा कर रही थी।

First published on: Jul 28, 2023 12:23 PM

संबंधित खबरें