China News: माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक आउटेज के कारण दुनिया मानो ठहर सी गई थी। दुनियाभर में शुक्रवार को ब्लू स्क्रीन एरर के कारण एयरलाइंस से लेकर ब्रॉडकास्टिंग तक की सेवाएं रुक गई थीं। लेकिन इस आउटेज का असर दुनिया के एक देश पर नहीं दिखा। वह अनछुआ देश रहा चीन। जिसके ऊपर माइक्रोसॉफ्ट के टेक ग्लिच का कोई असर नहीं दिखा। चीन में एयरलाइंस से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक रुटीन में काम करते रहे। चीन कभी भी अपने काम में दुनिया की मदद नहीं लेता है। इसी वजह से उसके ऊपर आउटेज का असर नहीं नजर आया।
चीन में माइक्रोसॉफ्ट ग्लिच के कारण कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई। चीनी मीडिया के मुताबिक ग्लिच के कारण कोई परेशानी यहां नहीं दिखी। शंघाई की विदेशी कंपनी में कार्यरत महिला के अनुसार उसके दफ्तर में कई लोगों ने ब्लू स्क्रीन एरर को लेकर शिकायत की थी। ब्लू स्क्रीन पर रिकवरी का मैसेज भी नजर आ रहा था। मैसेज लिखा था कि विंडोज अच्छी तरह अपलोड नहीं हुई हैं। चीन के लोगों को इंटरनेशनल होटल में जाने को लेकर भी दिक्कतें हुईं। जिसको लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी।
The Microsoft global outage has raised the alarm that China has to control the security of its computer and network system by itself and that the country requires domestic antivirus software for its own computer systems: Zhou Hongyi, founder and chairman of 360 Security… pic.twitter.com/02g77Uxqx5
---विज्ञापन---— Global Times (@globaltimesnews) July 21, 2024
एक सॉफ्टवेयर के कारण पड़ा दुनिया पर असर
बता दें कि अमेरिका की साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउड स्ट्राइक की ओर से एक सॉफ्टवेयर रोल आउट किया गया था। जिसके कारण पूरी दुनिया के कामकाज पर असर पड़ गया। यह अपडेट क्राउड स्ट्राइक के सिस्टम को और सिक्योर करने के लिए था। ताकि उसे साइबर हैकरों से बचाया जा सके। लेकिन अपडेट में ग्लिच की वजह से स्क्रीन पर ब्लू कलर का मैसेज नजर आने लगा। इसी वजह से सिस्टम बंद हो गए या फिर रिस्टार्ट हो गए। इसे सरल भाषा में BSOD कहा जाता है। इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट की ओर से भी बयान जारी किया गया था। कंपनी ने कहा था कि सिस्टम में गड़बड़ी के कारण वे कारोबार प्रभावित होने की बातों को मानते हैं। लोगों को परेशानी हुई है। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को सुविधा देना है। सही तरीके से ऑनलाइन दोबारा ठीक करना है।