---विज्ञापन---

दुनिया

Watch Video: खेती में AI का बेहतरीन इस्तेमाल, सत्या नडेला ने शेयर किया भारत का वीडियो, एलन मस्क ने किया रिएक्ट

AI in Agriculture: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने एक वीडियो शेयर किया है। 56 सेकेंड के इस वीडियो पोस्ट में नडेला ने छोटे शहरों के गन्ना किसानों की कहानी शेयर की, जिन्होंने ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना किया है। एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल से दोबारा शेयर किया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Feb 24, 2025 23:30
Microsoft CEO Satya Nadella
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला।

Satya Nadella Shares Video Of AI-Powered Farming: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर महाराष्ट्र के बारामती में एक गन्ना किसान द्वारा अपने छोटे से खेत की उपज बढ़ाने के लिए एआई (Artificial intelligence) के इस्तेमाल की जानकारी दी। सत्या नडेला ने कहा है कि एग्रीकल्चर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इंपैक्ट अद्भुत है।

AI के पॉजेटिव इंपेक्ट पर नडेला ने की बात

एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए सत्या नडेला ने कहा, ‘एग्रीकल्चर में एआई के प्रभाव का एक शानदार उदाहरण’। नडेला ने AI के पॉजेटिव इंपेक्ट के बारे में बात की। उन्होंने इस पोस्ट में महाराष्ट्र में छोटे खेतों की पैदावर बढ़ाने में एआई की भूमिका के बारे में बताया। नडेला ने छोटे शहरों के गन्ना किसानों की कहानी साझा की, जिन्होंने ऐतिहासिक रूप से अपनी फसलों को प्रभावित करने वाले कीटों, सूखे और बीमारियों के कारण कर्ज और आत्महत्या सहित कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया है। नडेला द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया कि कैसे AI ने महाराष्ट्र के बत्तीस शिराला (Battis Shirala) में एक छोटे किसान को फसल की पैदावार बढ़ाने, रासायनिक उपयोग को कम करने और पानी की खपत को अनुकूलित करने में सक्षम बनाया। उन्होंने एग्रीकल्चर क्षेत्र में एआई के प्रभाव को “अभूतपूर्व” बताया।

---विज्ञापन---

वीडियो में क्या कहा नडेला ने?

वीडियो में नडेला ने कहा कि एक उदाहरण जिसे मैं उजागर करना चाहता था। यह कहानी उस किसान की है जो बारामती को-ऑपरेटिव का हिस्सा रहे छोटे किसानों में से एक है। आप इस पावरफुल टेक्नोलॉजी को अपना सकते हैं और इसका प्रभाव भी देख सकते हैं। एक छोटे जमीन मालिक अपनी जमीन की उपज में सुधार करने में सक्षम है। साथ ही केमिकल्स की कमी, पानी के इस्तेमाल में सुधार और आखिर में उपज के बारे में उन्होंने जो आंकड़े साझा किए, वे अभूतपूर्व थीं। नडेला वीडियो में बताते नजर आते हैं कि ड्रोन और उपग्रहों से प्राप्त भू-स्थानिक डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे किसानों को उनकी अपनी भाषा में मदद मिल सकती है।

AI सब कुछ बेहतर बना देगा: मस्क

वहीं, नडेला के इस वीडियो को टेक अरबपति एलन मस्क ने भी अपने एक्स हैंडल से दोबारा शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एलन मस्क ने वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘AI सब कुछ बेहतर बना देगा’।

2022 में माइक्रोसॉफ्ट ने शुरू की थी पहल

बता दें कि 2022 में, Microsoft ने कृषि विकास ट्रस्ट (Agricultural Development Trust) के साथ साझेदारी में बारामती में एक एग्री-टेक प्रोजेक्ट शुरू की थी। यह पहल किसानों को स्वस्थ और टिकाऊ फसल प्राप्त करने में मदद करने के लिए AI टूल्स के लाभ के बारे में बताती है। इसके अतिरिक्त, Microsoft Research के साथ सहयोग का उद्देश्य एग्रीकल्चर क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए AI, सैटेलाइट इमेजिंग और अन्य तकनीकों से जोड़ना है।

बड़ी गलती का गूगल ने उठाया फायदा

सत्य नडेला ने यूट्यूबर द्वारकेश पटेल के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट किया है। इसमें सत्य नडेला ने सर्च इंजन मार्केट में कंपनी के पिछड़ने और गूगल के एकाधिकार को लेकर बड़ी बात कही। सत्या नडेला ने इसे एक बड़ा सबक बताते हुए कहा, ‘हम (माइक्रोसॉफ्ट) वेब पर सबसे बड़ा बिजनेस मॉडल बनने से चूक गए, क्योंकि हम सभी ने यह मान लिया था कि वेब केवल डिस्ट्रिब्यूशन के लिए है।’ सत्य नडेला ने माना कि माइक्रोसॉफ्ट की इस बड़ी गलती का गूगल ने फायदा उठाया और दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Feb 24, 2025 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें