मेक्सिको के गुआनाजुआटो में जश्न के दौरान गोलीबारी चलने से 12 लोगों की मौत हो गई। इस जश्न के दौरान गोलीबारी चलने से 20 लोग घायल भी हो गए। फिलहाल, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कब हुई थी गोलीबारी की घटना ?
यह पूरी घटना मेक्सिको के गुआनजुआटो के इरापुआटो सिटी में उस दौरान हुई, जब वहां के स्थानीय लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। वो लोग शराब पीकर नाच रहे थे। उसी समय कुछ बंदूकधारियों ने बिना सोचे समझे मासूमों पर गोलियां चला दी। एक वीडियो में सारी घटना कैद हो गई, जिसमें फायरिंग के दौरान घबराकर लोग इधर-उधर भागने लगे।
Will Diego Luna and the Hollywood crowd raise their voices when it comes to #Mexico‘s daily bloodbath or is bashing @realDonaldTrump their only safe script?
At least 10 dead and dozens injured in this party shooting yesterday.#Narcostate #Terrorism #morena https://t.co/hkrhuOS6wT pic.twitter.com/0yoRLfoMDC
---विज्ञापन---— David Wolf (@DavidWolf777) June 25, 2025
#Guanajuato #MassShootout
Armed #Gunmen killed 12 & injured 20 attendees celebrating at #Irapuato, Guanajuato in #Mexico . The revels were at St.Johns #Baptis when the deady attack occured. Inv are going on.#GangViolence #OrganisedCrime #GunAttack pic.twitter.com/FT72IAS3eF— Dr. Subhash (@Subhash_LiveS) June 26, 2025
मैक्सिको की राष्ट्रपति ने कड़ी निंदा की
मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम पार्डो ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना की जांच तेजी से हो रही है। इस घटना में एक किशोर की भी मौत हुई है। यह काफी दुखद हादसा है। ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हुईं।
हिंसा के लिए मशहूर गुआनाजुआटो सिटी
मेक्सिको में गुआनाजुआटो सिटी में ज्यादातर हिंसा होती रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कुछ महीने पहले हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। साल की शुरुआत में राज्य में 1435 मर्डर हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Kenya में चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक 400 घायल, 16 की मौत