---विज्ञापन---

दुनिया

Mexico में जश्न के दौरान गोलीबारी, 12 की मौत

मेक्सिको के गुआनाजुआटो में जश्न के दौरान गोलीबारी चलने से 12 लोगों की मौत हो गई। कुछ बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग जश्न के दौरान कर दी। जिसमें 20 लोग घायल भी हो गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jun 26, 2025 09:01

मेक्सिको के गुआनाजुआटो में जश्न के दौरान गोलीबारी चलने से 12 लोगों की मौत हो गई। इस जश्न के दौरान गोलीबारी चलने से 20 लोग घायल भी हो गए। फिलहाल, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कब हुई थी गोलीबारी की घटना ?

यह पूरी घटना मेक्सिको के गुआनजुआटो के इरापुआटो सिटी में उस दौरान हुई, जब वहां के स्थानीय लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। वो लोग शराब पीकर नाच रहे थे। उसी समय कुछ बंदूकधारियों ने बिना सोचे समझे मासूमों पर गोलियां चला दी। एक वीडियो में सारी घटना कैद हो गई, जिसमें फायरिंग के दौरान घबराकर लोग इधर-उधर भागने लगे।

---विज्ञापन---

मैक्सिको की राष्ट्रपति ने कड़ी निंदा की

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम पार्डो ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना की जांच तेजी से हो रही है। इस घटना में एक किशोर की भी मौत हुई है। यह काफी दुखद हादसा है। ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हुईं।

हिंसा के लिए मशहूर गुआनाजुआटो सिटी

मेक्सिको में गुआनाजुआटो सिटी में ज्यादातर हिंसा होती रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कुछ महीने पहले हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। साल की शुरुआत में राज्य में 1435 मर्डर हुए हैं।

ये भी पढ़ें-  Kenya में चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक 400 घायल, 16 की मौत

First published on: Jun 26, 2025 07:54 AM