Meta Layoffs: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म अगले कुछ महीनों में कई स्टेप में कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले महीनों में कई राउंड में छंटनी की घोषणा की जाएगी। इस बार होने वाली छंटनी 2022 में हुई छंटनी के बराबर होगी, यानी मेटा में एक बार फिर कर्मचारियों की संख्या में 13 प्रतिशत की कटौती होगी। द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने शुक्रवार को बताया कि अगले सप्ताह पहले स्टेप में छंटनी की घोषणा की जा सकती है। कई राउंड के दौरान जिन कर्मचारियों की नौकरी जाने की संभावना है, वे रियलिटी लैब्स, हार्डवेयर और मेंटिनेंस में काम कर रहे हैं।
और पढ़िए – सुरक्षा परिषद में भारत का बड़ा बयान, कहा- अफगानिस्तान में सुरक्षा और स्थिरता हमारी प्राथमिकता
पिछले साल 11 हजार कर्मचारियों की हुई थी छंटनी
बता दें कि मेटा ने पिछले साल लगभग 11,000 नौकरियों की छंटनी की थी जो कुल कार्यरत कर्मचारियों का करीब 13 प्रतिशत था। इस साल भी इतनी ही संख्या में छंटनी की बात कही जा रही है, हालांकि फिलहाल छंटनी के आंकड़ों की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की ओर से छंटनी की रिपोर्ट के बाद कुछ घंटों के कारोबार में मेटा शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। बता दें कि मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने पहले कहा था कि 2023 मेटा में दक्षता का वर्ष होगा और कंपनी में कुछ परियोजनाओं के बंद होने की संभावना है।
बता दें कि Amazon.com Inc., Microsoft Corp. समेत अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों ने इस साल हजारों नौकरियों में कटौती की है। Layoffs.fyi के अनुसार, 2022 के बाद से छंटनी की संख्या लगभग 3 लाख कर्मचारियों तक पहुंच गई है।