Massacre in Mali: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में नरसंहार का मामला सामने आया है। बंदूकधारियों ने यहां के उग्रवाद प्रभावित मोप्ती इलाके के यारू गांव में अंधाधुन फायरिंग कर 21 लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने दोपहर में बंदियागारा शहर के पास यारू गांव को निशाना बनाकर हमला किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, हथियारबंद लोग यारू गांव में घुस आए और लोगों पर गोलीबारी की। मरने वालों और घायलों की संख्या 20 से 30 के बीच है। किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि पश्चिमी अफ्रीकी देश माली अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक हिंसक विद्रोह से जूझ रहा है।
2012 में तुआरेग अलगाववादी विद्रोह के बाद अल कायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकी सहारा के दक्षिण में साहेल क्षेत्र में अन्य देशों में फैल गए और कई क्षेत्रों पर कब्ज़ा कर लिया है। आतंकियों ने पिछले 11 साल में हजारों लोगों को मार डाला है।
8 अगस्त को भी आतंकी हमले में हुई थी 17 लोगों की मौत
इससे पहले 8 अगस्त को माली में दो आतंकवादी हमलों में 17 लोगों की मौत
हो गई थी। बांदीगारा गवर्नरेट के मुताबिक, पहला आतंकी हमला एक बयान के अनुसार, पहले हमले में बांदीगारा क्षेत्र के बोडियो गांव में 15 लोग मारे गए थे। दूसरा हमला बोडियो और अनाकंडा गांव के बीच एक खदान पर हुआ था, जिसमें 2 अन्य लोग मारे गए थे।