Maldives President Mohamed Muizzu arrives in China : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सोमवार को पांच दिन के दौरे पर चीन पहुंच गए हैं। इस दौरान वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे।
STORY | Maldives President Muizzu arrives in China, set to sign several agreements to bolster bilateral ties
---विज्ञापन---READ: https://t.co/nkVzUWuk6H
(PTI File Photo) pic.twitter.com/k8mjHQCvpH
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2024
चीन के धुर समर्थक माने जाने वाले मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी साजिधा मोहम्मद और एक हाई लेवल प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन गए हैं। जानकारी के अनुसार यहां पहुंचने पर इनका स्वागत चीन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया है। बता दें कि राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद मोहम्मद मुइज्जू की यह पहली विदेश यात्रा है।
भारत में मालदीव का बायकॉट
बता दें कि भारत और मालदीव के बीच इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर मालदीव का जमकर बायकॉट हो रहा है। इसे लेकर भारत सरकार ने देश में मालदीव के उच्चायुक्त को भी तलब किया है।
ये भी पढ़ें: सेलेब्स भी कर रहे हैं Maldives का बॉयकॉट
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर टिप्पणी Maldives को पड़ी भारी