Malawi Vice President Passed Away : मलावी के उप राष्ट्रपति साउलोस चिलिमा की विमान हादसे में मौत हो गई है। सोमवार को उनके विमान के लापता होने की खबर आई थी। वहीं, मंगलवार को पता चला कि सैन्य विमान हादसे का शिकार हो गया था। घटना में 9 और लोगों की जान भी गई है जो इस विमान में सवार थे।
The EFF sends it’s condolences to the people of Malawi on the tragic passing of their Vice President Dr Saulos Chilima, and nine other citizens in a plane crash.
---विज्ञापन---May their souls rest in peace. pic.twitter.com/I8DrgizzEM
— Economic Freedom Fighters (@EFFSouthAfrica) June 11, 2024
---विज्ञापन---
राष्ट्रपति लजारस चाकवेरा ने मंगलवार को एक संबोधन के दौरान बताया कि उप राष्ट्रपति को ले जा रहे विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। यह विमान सोमवार को लापता हो गया था। जानकारी के अनुसार विमान ने सोमवार को सुबह 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी थी। इसे 10.30 बजे मजूजू एयरपोर्ट पहुंचना था।
विमान के लापता होने की खबर सामने आने के बाद राष्ट्रपति चाकवेरा ने तुरंत सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू अभियान चलाने का आदेश जारी कर दिया था। चाकवेरा को बहामास की यात्रा पर जाना था लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उप राष्ट्रपति की मौत के बाद से देश में शोक का माहौल छाया है।
Bad news in Malawi 🇲🇼
May the soul of the VP and the departed rest in peace 💔💔 pic.twitter.com/L3EiNsFPTJ
— Josey Mahachi (@MahachieJosey) June 11, 2024
2022 में गिरफ्तार किए गए थे चिलिमा
बता दें कि चिलिमा को साल 2022 में रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला एक ब्रिटिश-मालवियन कारोबारी से जुड़ा हुआ था। मामले में उनकी सारी शक्तियां छीन ली गई थीं। हालांकि, पिछले महीने ही उन्हें राहत मिली थी जब एक अदालत ने चिलिमा के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।