---विज्ञापन---

दुनिया

लॉस एंजिल्स की आग में खाक हुई 10770 करोड़ की हवेली, सामने आया वीडियो

Los Angeles Wildfire: लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग के कारण लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा इस आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स में स्थित सबसे महंगे घर को पूरी तरह से खाक कर दिया है। बता दें कि इस घर की कीमत 10770 करोड़ रुपये थी।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Jan 11, 2025 18:48

Los Angeles Wildfire: लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में 10,000 करोड़ से ज्यादा कीमत की एक हवेली जलकर राख हो गई। डेलीमेल डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लॉस एंजिल्स में फैली भीषण जंगल की आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स में स्थित सबसे महंगे घर को पूरी तरह से खाक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस हवेली की कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी लगभग करीब 10,770 करोड़ रुपये थी।

किसकी थी हवेली?

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह हवेली ल्यूमिनार टेक्नोलॉजीज के सीईओ ऑस्टिन रसेल की प्रॉपर्टी में आती है। बता दें कि इसमें कुल 18 बेडरूम थे। हालांकि आग के कारण यह हवेली अब मलबे में तब्दील हो चुकी है और अब केवल जर-जर मकान का टूटा-फूटा ढांचा बचा है।

---विज्ञापन---

सामने आई तस्वीरें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें इस बिल्डिंग की बिफोर-आफ्टर तस्वीरें दिखाई गई है। इन तस्वीरों में आप हवेली की खराब हालत को देख सकते हैं। बता दें कि इस हवेली को 4,500,00 प्रति माह (लगभग ₹3.74 करोड़) के किराए पर रेंट पर दिया जाता था। इसके अलावा HBO के शो Succession का चौथा सीजन में भी आप इस बिल्डिंग को देख सकते हैं। यहां हम आपके लिए वो पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

कई लग्जरी सुविधाएं

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस हवेली में कई खास सुविधाएं थी। इसमें नोबू  डिजाइन्ड किचन, 20-सीटर थिएटर, टेम्परेचर कंट्रोल वाइन सेलर, और स्टारगेजिंग के लिए खास छत जैसी सुविधाएं शामिल थी। हालांकि, आग के कारण अब इनमें से कई सुविधाएं पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि मास्टर बेडरूम के बाहर रेटिना स्कैनर और दो पैनिक रूम पूरी तरह से जल चुके हैं। इसके अलावा छत पर दी गई डेक, स्पा और मॉडर्न कार गैलरी जैसी लग्जरी सुविधाएं भी आग में जलकर राख हो गई हैं।

आग से हुआ भारी नुकसान

बताया जा रहा है कि यह आग 1994 के नॉर्थ्रिज भूकंप के बाद लॉस एंजिल्स में आई सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा मानी जा रही है, जिसमें 57 लोग मारे गए थे। यह आग अब अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदाओं में से एक हो सकती है। Accu Weather वेबसाइट ने बताया कि इस आग से होने वाला कुल आर्थिक नुकसान 135 बिलियन डॉलर(1.16 लाख करोड़ रुपये) से 150 बिलियन डॉलर( 1.29 लाख करोड़ रुपये) के बीच हो सकता है।

यह भी पढ़ें – चीन में फिर निशाने पर उइगर, कोर्ट ने महिला को सुनाई 17 साल की सजा; जानें वजह

First published on: Jan 11, 2025 06:47 PM

संबंधित खबरें