---विज्ञापन---

लंदन के मेयर क्यों चाहते हैं कि बॉलीवुड ‘अमर, अकबर, एंथोनी’ को दोबारा बनाए?

London Mayor Sadiq Khan Wants Bollywood recreate Amar Akbar Anthony: सादिक खान ने बताया कि उन्होंने 15 साल की उम्र में लेबर पार्टी ज्वाइन की थी।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 30, 2023 09:23
Share :
London Mayor Sadiq Khan
लंदन के मेयर सादिक खान। -फाइल फोटो

London Mayor Sadiq Khan Wants Bollywood recreate Amar Akbar Anthony: लंदन के मेयर सादिक खान चाहते हैं कि बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी ‘अमर, अकबर, एंथोनी’ को दोबारा बनाया जाए। सादिक खान लंदन के मेयर हैं और वे तीसरे कार्यकाल की तैयारी कर रहे हैं। सादिक के माता-पिता 1970 में पाकिस्तान से लंदन आ गए थे। लंदन के दक्षिणी इलाके में स्थित टुटिंग में सादिक खान के माता-पिता रहते थे।

सादिक खान ने कहा है कि मेरे पास बॉलीवुड के लिए एक प्रस्ताव है। कृपया यूके में अमर अकबर एंथोनी को दोबारा बनाएं क्योंकि हमारे पास एक ईसाई राजा (लिंग चार्ल्स III), एक मुस्लिम मेयर (मैं खुद) और एक हिंदू प्रधानमंत्री (ऋषि सुनक) हैं। इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि क्या मुझे अमिताभ बच्चन का किरदार निभाने का मौका मिलेगा? बता दें कि 1977 में आई ‘अमर, अकबर, एंथोनी’ में विनोद खन्ना (एक हिंदू पुलिस अधिकारी), ऋषि कपूर (एक मुस्लिम कव्वाली गायक) और अमिताभ बच्चन (ईसाई शराब विक्रेता) थे।

---विज्ञापन---

सादिक खान ने कहा कि लंदन में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। लोगों के घूमने और इन्वेस्ट करने के उद्देश्य से भी ये शहर बेस्ट है। मैं भारतीयों के यहां छात्रों के रूप में, पर्यटकों के रूप में, निवेशकों के रूप में और बॉलीवुड फिल्मों के लिए शूटिंग के लिए आने का इंतजार कर रहा हूं।

सादिक बोले- 15 साल की उम्र में लेबर पार्टी में हुआ था शामिल

सादिक खान ने बताया कि उन्होंने 15 साल की उम्र में लेबर पार्टी ज्वाइन की थी। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए मेयर ने बताया कि उनके पिता यहां बस चलाते थे, जबकि उनकी मां पेशे से दर्जी थीं। 2005 में टुटिंग के लिए संसद सदस्य बनने पर उन्होंने अपना कानूनी करियर छोड़ दिया, जहां वह अभी भी अपनी वकील पत्नी सादिया और अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं। बता दें कि लंदन में कई भारतीयों के भी घर हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 30, 2023 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें