London’s Garrick Club Allows Women For First Time : लंदन के ऐतिहासिक क्लब्स में से एक है Garrick Club, जिसकी स्थापना साल 1831 में हुई थी। इस प्राइवेट मेंबर क्लब में अभी कर केवल पुरुषों को ही सदस्य बनने की अनुमति थी। लेकिन अब पहली बार इसके दरवाजे महिलाओं के लिए भी खोल दिए गए हैं। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार स्थापना के 193 साल बाद इस क्लब में महिलाओं को एंट्री देने का प्रावधान किया गया है।
London’s elite Garrick Club votes to allow women for the first time https://t.co/7awOTbgHXX pic.twitter.com/C8Wm6G8kpX
---विज्ञापन---— Mazuma Today (@MazumaToday) May 8, 2024
यह निर्णय लेने के लिए क्लब के प्राइवेट मेंबर्स की एक बैठक हुई थी। इस दौरान हुई वोटिंग में करीब 60 प्रतिशत लोगों ने लैंगिक भेदभाव की इस व्यवस्था को खत्म करने के पक्ष में हाथ उठाए। जानकारी के अनुसार करीब 2 घंटे चली इस बैठक में अभिनेता स्टीफन फ्राइ और पत्रकार जेम्स नॉटी जैसी प्रसिद्ध शख्सियतें भी मौजूद थीं जिन्होंने इस बदलाव के समर्थन में आवाज उठाई। रिपोर्ट्स के अनुसार 562 सदस्यों ने इसके पक्ष में और 375 ने इसके खिलाफ वोट किया।
किंग चार्ल्स भी हैं इस क्लब के मेंबर!
गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार क्लब के एक सदस्य ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर कहा कि महिलाओं के साथ यह क्लब और बेहतर होगा। बता दें कि गैरिक क्लब एक प्रतिष्ठित मेंबर क्लब है। यह एक्सक्लूजिव मेंबरशिप देता है और इसके सदस्यों में राजनेता, जज, अभिनेता और कारोबारियों समेत कई प्रख्यात शख्सियतें शामिल हैं। कहा जाता है कि किंग चार्ल्स भी इस क्लब के मेंबर हैं। लेकिन मेल ऑनली नियम के कारण इसकी आलोचना भी खूब हुई है।
On this momentous day the Garrick club doors are finally open to Women.
Where’s my invitation to become a member? pic.twitter.com/Ow0LWJjB0G
— Dr Charlotte Proudman (@DrProudman) May 8, 2024
अभी मिलेगा केवल लिमिटेड एक्सेस
अब क्लब को महिलाओं के लिए भी खोल दिया गया है लेकिन यहां उन्हें अभी लिमिटेड एक्सेस ही मिलेगा। उनके लिए एंट्री का गेट अलग बनाया गया है और उनके बैठने की व्यवस्था भी पुरुषों से अलग रखी गई है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि समय के साथ ये भेदभाव भी दूर होगा और यह क्लब महिलाओं के लिए भी उतना ही खुला होगा जितना कि पुरुषों के लिए है। क्लब के इस फैसले का स्वागत हो रहा है लेकिन लिमिटेड एक्सेस को लेकर कई सवाल भी उठे हैं।
ये भी पढ़ें: शुक्र पर एक साल से लंबा होता है एक दिन, जानिए Venus के बारे में हैरान कर देने वाले Facts
ये भी पढ़ें: Google Maps के 5 बेस्ट फीचर्स, नहीं जानते हैं तो जान लीजिए, लाइफ हो जाएगी बेहद आसान
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने स्टूडेंट वीजा के लिए बढ़ाई Saving Requirement, भारतीय छात्रों पर होगा असर