London Anti-Immigration Protests: बांग्लादेश, नेपाल और अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. बीते दिन लंदन में एंटी-इमिग्रेशन मार्च निकाला गया. इमिग्रेशन और इस्लाम के विरोधी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में एक लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन की संसद व्हाइट हॉल की ओर कूच किया. वही रॉबिन्सन के ‘यूनाइट द किंगडम मार्च’ के खिलाफ 5000 से ज्यादा लोगों ने ‘स्टैंड अप टू रेसिज्म मार्च’ भी निकाला गया.
#WATCH | UK | People gathered on the streets of London in anti-immigration protests and headed towards Westminster, the seat of the UK parliament.
A counter-protest by "Stand Up To Racism" gathered at the other end of Whitehall, the main route to Parliament. The group marched to… pic.twitter.com/2l3PyyqU1f---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 13, 2025
प्रदर्शनकारियों की संसद की ओर कूच
रॉबिन्सन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के विरोध में नारेबाजी करते हुए संसद की ओर कूच कर रहे थे. दूसरी ओर, रॉबिन्सन के मार्च का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे थे. दोनों गुटों को आमने-सामने होने से रोकने के लिए मेटोपॉलिटन पुलिस ने बीच-बचाव किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर संसद की ओर बढ़ने का प्रयास किया. बता दें कि लंदन में एक लाख से ज्यादा लोगों का इस तरह झंडे लेकर मार्च निकालना सबसे बड़े दक्षिणपंथी प्रदर्शनों में से एक विरोध प्रदर्शन था.
#WATCH | UK | People gathered on the streets of London in anti-immigration protests. Aerial footage showed a crowd of thousands of protesters heading towards Westminster, the seat of the UK parliament.
A counter-protest by "Stand Up To Racism" gathered at the other end of… pic.twitter.com/1vKTOtn22F---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 13, 2025
चार्ली किर्क की हत्या का असर प्रदर्शन
बता दें कि लंदन में दक्षिणपंथियों ने सड़कों पर उतरकर जिस तरह से मार्च निकाला, उसे चार्ली किर्क की हत्या का असर कहा जा रहा है. यह मार्च ब्रिटेन में प्रवासियों के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के बीच यूनाइट द किंगडम नाम से निकला गया, जिसे दक्षिणपंथी टॉमी रॉबिन्सन ने लीड किया. उन्होंने इस मार्च को ब्रिटिश संस्कृति, विरासत और ‘फ्री स्पीच’ के समर्थन में बताया और दावा किया कि प्रवासियों को ब्रिटिश नागरिकों से ज्यादा अधिकार मिल रहे हैं. जिससे ब्रिटेन के अपने लोगों का हक मारा जा रहा है.
You are the media now https://t.co/ja0FgwzTev
— Elon Musk (@elonmusk) September 13, 2025
एलन मस्क ने भी किया संबोधित
बता दें कि लंदन की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी इंग्लैंड, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे के अलावा ‘Send them home’, ‘We want our country back’ जैसे पोस्टर और स्लोगन लिखे बैनर लेकर MAGA (Trump) की कैप्स पहने हुए थे. वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच से रॉबिन्सन, केटी हॉपकिन्स, स्टीव बैनन समेत कई दक्षिणपंथी वक्ताओं ने भाषण दिया. वहीं एलन मस्क ने वीडियो लिंक के लिए मार्च को संबोधित किया। उन्होंने वामपंथ की आलोचना की और प्रदर्शनकारियों को हक के लिए आगे बढ़ने को कहा.










