---विज्ञापन---

दुनिया

Anti-Immigration Protests: 1 लाख से ज्यादा लोग, हाथों में झंडे, पुलिस से टकराव; लंदन में क्यों निकला एंटी इमिग्रेशन मार्च?

Anti-Immigration Protests: लंदन की सड़कों पर हाथों में झंडे लेकर एक लाख से ज्यादा लोग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने निकले. इस दौरान प्रदर्शनकारियों का पुलिस से टकराव भी हुआ. वहीं इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ भी मार्च निकाला गया और दोनों गुटों में बीच-बचाव पुलिस ने किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 14, 2025 08:14
London Protests | Anti-Immigration Protests | UK Britain
लंदन की सड़कों पर लोग हाथों में झंडे लेकर निकले।

London Anti-Immigration Protests: बांग्लादेश, नेपाल और अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. बीते दिन लंदन में एंटी-इमिग्रेशन मार्च निकाला गया. इमिग्रेशन और इस्लाम के विरोधी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में एक लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन की संसद व्हाइट हॉल की ओर कूच किया. वही रॉबिन्सन के ‘यूनाइट द किंगडम मार्च’ के खिलाफ 5000 से ज्यादा लोगों ने ‘स्टैंड अप टू रेसिज्म मार्च’ भी निकाला गया.

प्रदर्शनकारियों की संसद की ओर कूच

रॉबिन्सन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के विरोध में नारेबाजी करते हुए संसद की ओर कूच कर रहे थे. दूसरी ओर, रॉबिन्सन के मार्च का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे थे. दोनों गुटों को आमने-सामने होने से रोकने के लिए मेटोपॉलिटन पुलिस ने बीच-बचाव किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर संसद की ओर बढ़ने का प्रयास किया. बता दें कि लंदन में एक लाख से ज्यादा लोगों का इस तरह झंडे लेकर मार्च निकालना सबसे बड़े दक्षिणपंथी प्रदर्शनों में से एक विरोध प्रदर्शन था.

चार्ली किर्क की हत्या का असर प्रदर्शन

बता दें कि लंदन में दक्षिणपंथियों ने सड़कों पर उतरकर जिस तरह से मार्च निकाला, उसे चार्ली किर्क की हत्या का असर कहा जा रहा है. यह मार्च ब्रिटेन में प्रवासियों के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के बीच यूनाइट द किंगडम नाम से निकला गया, जिसे दक्षिणपंथी टॉमी रॉबिन्सन ने लीड किया. उन्होंने इस मार्च को ब्रिटिश संस्कृति, विरासत और ‘फ्री स्पीच’ के समर्थन में बताया और दावा किया कि प्रवासियों को ब्रिटिश नागरिकों से ज्यादा अधिकार मिल रहे हैं. जिससे ब्रिटेन के अपने लोगों का हक मारा जा रहा है.

एलन मस्क ने भी किया संबोधित

बता दें कि लंदन की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी इंग्लैंड, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे के अलावा ‘Send them home’, ‘We want our country back’ जैसे पोस्टर और स्लोगन लिखे बैनर लेकर MAGA (Trump) की कैप्स पहने हुए थे. वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच से रॉबिन्सन, केटी हॉपकिन्स, स्टीव बैनन समेत कई दक्षिणपंथी वक्ताओं ने भाषण दिया. वहीं एलन मस्क ने वीडियो लिंक के लिए मार्च को संबोधित किया। उन्होंने वामपंथ की आलोचना की और प्रदर्शनकारियों को हक के लिए आगे बढ़ने को कहा.

First published on: Sep 14, 2025 06:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.