---विज्ञापन---

दुनिया

दुल्हन बनी बेटी को देखते ही रो पड़े कुमार विश्वास, शेयर किया दिल को छू लेने वाला वीडियो

Kumar Vishwas Daughter Marriage : देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी की शादी उदयपुर में सम्पन्न हुई और इसके बाद दिल्ली में रिसेप्शन रखा गया था। बेटी की शादी का वीडियो कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 6, 2025 19:38

Kumar Vishwas Daughter Marriage : देश के प्रसिद्ध कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की बेटी की शादी 2 मार्च को हुई। अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में पवित्र खंडेलवाल के साथ हुई। इस शादी के बाद पांच मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन भी रखा गया, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। बेटी की शादी का एक खूबसूरत वीडियो कुमार विश्वास ने शेयर किया है।

वीडियो में कुमार विश्वास अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में देखकर भावुक हो रहे हैं और उनकी पत्नी भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में अग्रता दुल्हन बनकर, सज-संवरकर खड़ी हैं। कमरे में जब कुमार विश्वास अपनी पत्नी के साथ दाखिल होते हैं तो दोनों दुल्हन बनी बेटी को देखकर भावुक हो गए।

---विज्ञापन---

कुमार विश्वास की पत्नी भावुक हुईं तो उन्हें कुमार विश्वास ने संभाला और खुद भी भावुक हो गए। इस वीडियो में शादी के खास लम्हों को दिखाया गया है। वीडियो को शेयर कर कुमार विश्वास ने X पर रामचरितमानस की दो पंक्तियां भी लिखीं—
“हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि सागर दई।
तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई॥”

किससे हुई कुमार विश्वास की बेटी की शादी?

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई है। पवित्र खंडेलवाल का परिवार एक सफल बिजनेस परिवार है और पवित्र की कंपनी कई सेक्टर्स में काम करती है। पवित्र खंडेलवाल और कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की पढ़ाई एक ही कॉलेज से हुई है। पवित्र ने इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है, वहीं अग्रता ने भी यहीं से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री ली है।

यह भी पढ़ें : छोटी बहन की शादी में बड़ी बहन ने शामिल होने से किया मना; वजह जान चौंक जाएंगे आप

क्या करती हैं अग्रता?

अग्रता एक मार्केटिंग कंपनी चलाती हैं, जिसका नाम “डिजिटल खिड़की” है। अग्रता इस कंपनी की डायरेक्टर हैं। अग्रता और पवित्र की शादी 3 मार्च को हुई लेकिन दोनों की सगाई पिछले साल अप्रैल में ही हो गई थी। दिल्ली में हुए रिसेप्शन में देश के कई कलाकार, राजनेता और कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। केंद्र सरकार के कई मंत्री भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 06, 2025 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें