---विज्ञापन---

निज्जर के मर्डर से खालिस्तानी बौखलाए, Canada में भारतीय अधिकारी घेरे, गुरुद्वारे के बाहर नारेबाजी और हंगामा

Khalistanis Protest Against Indian Personnel: कनाडा के वेंकूवर में भारतीय राजनयिकों का खालिस्तानियों ने घेराव किया। खालिस्तानी गुरुद्वारे के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने जमकर भारत विरोधी नारेबाजी की।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 16, 2023 12:33
Share :
Khalistanis Protest Against Indian Personnel
Khalistanis Protest Against Indian Personnel

Khalistanis Threatened Indian Personnel In Canada Vancouver: खालिस्तानियों ने कनाडा में भारतीय अफसरों का घेराव करते हुए उन्हें काम नहीं करने देने की धमकी दी है। कनाडा (Canada) के वेंकूवर में भारतीय राजनयिकों (Indian Diplomats) का खालिस्तानियों (Khalistanis) ने घेराव किया। खालिस्तानी गुरुद्वारे के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने जमकर भारत विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को कड़ी सुरक्षा में भारतीय अधिकारियों को गुरुद्वारे से बाहर निकालना पड़ा। दरअसल, खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से बौखलाए हुए हैं।

 

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खालिस्तान के मुद्दे पर ही भारत और कनाडा में तनाव चल रहा है। इस बीच बुधवार को कनाडा के वैंकुवर में भारतीय राजनयिकों ने वहां रहने वाले भारतीय पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए एक कैंप लगाया। इस दौरान खालिस्तानी तत्वों ने कैंप का घेराव किया। भारतीय अधिकारियों ने कैंप खालसा दीवान सोसायटी गुरुद्वारा में लगाया, जो ब्रिटिश कोलंबिया के एबट्सफोर्ड में है, लेकिन इस दौरान उनकी जान खतरे में पड़ गई थी। दरअसल, सिख फॉर जस्टिस आतंकी संगठन ने धमकी दी थी कि भारतीय अधिकारी जहां जाएंगे, उनका विरोध किया जाएगा। इस धमकी पर कनाडा में भारतीय अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने वादा किया।

कनाडा ने स्पष्ट किया था कि हम भारतीय राजनयिकों को पूरी सुरक्षा देंगे। किसी भी खालिस्तानी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे। इसके बावजूद भारतीय राजनयिकों का घेराव चिंताजनक घटना है। वहीं भारतीय राजनयिकों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कनाडा में बड़ी काफी भारतीय रहते हैं। उन्हें पेंशन, इंश्योरेंस जैसी जरूरतों के लिए कागज चाहिए होते हैं। उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमने कैंप लगाया था, लेकिन गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानियों ने हंगामा किया। आपत्तिजनक नारे लगाए। डॉक्यूमेंट लेने आए लोगों से भी बदसलूकी की। सरकारी काम में बाधा डाली। हाल ही में खालिस्तानियों ने एक सिख परिवार पर हमला किया था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 16, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें