---विज्ञापन---

दुनिया

ममदानी ने मादुरो को बंधक बनाने पर जताया विरोध, कमला हैरिस बोलीं- गैरकानूनी और नासमझी भरी कार्रवाई

US Attack on Venezuela: वेनेजुएला पर हमले के लिए अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना हो रही है. उनके अपने ही देश में उनके फैसले की निंदा हो रही है. न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी और पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी हमले को गैर-कानूनी बताया.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 4, 2026 13:54
zohran mamdani, donald trump, kamala harris
जोहरान ममदानी और कमला हैरिस दोनों ने हमले की निंदा की है.

US Attack on Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला करके राष्ट्रपति मादुरो को बंधक बना लिया और न्यूयॉर्क लाकर डिटेंशन सेंटर में कैद कर दिया. राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले को न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने एक्ट ऑफ वॉर के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया. वहीं अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी गैर-कानूनी और नासमझी भरी कार्रवाई बताया.

कमला हैरिस ने X पर पोस्ट में ये लिखा

अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने X हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि वेनेजुएला में राष्ट्रपति ट्रंप की कार्रवाई अमेरिका को सुरक्षित, मजबूत और अधिक किफायती नहीं बनाती हैं. मादुरो एक क्रूर और अवैध तानाशाह है, यह इस तथ्य को नहीं बदलता कि यह कार्रवाई गैर-कानूनी और नासमझी भरी दोनों थी। सत्ता परिवर्तन या तेल के लिए युद्ध कब अराजकता में बदल जाते हैं, पता नहीं चलता और अमेरिकी परिवार इसकी कीमत चुकाते हैं।

वेनेजुएला पर हमला ड्रग्स के खिलाफ या लोकतंत्र की स्थापना को लेकर नहीं था, बल्कि यह तेल और ट्रंप की ताकतवर नेता बनने की इच्छा पूर्ति के लिए किया गया हमला है. अगर उन्हें किसी की भी परवाह होती तो वे किसी दोषी ड्रग तस्कर को माफ नहीं करते. मादुरो के साथियों के साथ सौदे करते हुए वेनेजुएला के वैध विपक्ष को दरकिनार नहीं करते। राष्ट्रपति सैनिकों को जोखिम में डाल रहे हैं, अरबों खर्च कर रहे हैं, जबकि ऐसा करने का अधिकार उनके पास नहीं.

---विज्ञापन---

ममदानी ने सीधे ट्रंप का फोन खड़काया

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी किसी संप्रभु देश के खिलाफ ‘युद्ध की कार्रवाई’ है. उन्होंने वेनेजुएला पर हमले के बारे में पता चलते ही सीधे राष्ट्रपति ट्रंप को फोन किया और बातचीत की. फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन करने यह कोशिश न्यूयॉर्क पर भी सीधा असर डालेगी.

अमेरिका में, न्यूयॉर्क में, अन्य शहरों में हजारों वेनेजुएलाई नागरिकों रहते हैं, जिनकी सुरक्षा अब प्राथमिकता है. न्यूयॉर्क प्रशासन हालातों पर नजर बनाए रखेगा और जरूरत पड़ने पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगा.

First published on: Jan 04, 2026 01:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.