Japan Fire: दक्षिण-पश्चिमी जापान के ओइता प्रान्त में भीषण आग लग गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में अभी तक 170 से ज्यादा इमारतें खाक हो गई हैं. इसकी जानकारी मंगलवार शाम लगभग 5:45 बजे तक मिली, जब एक स्थानीय शख्स ने आपातकालीन कॉल किया. आग से रेस्क्यू करने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. अग्निकांड में अभी तक एक व्यक्ति के लापता होने की खबर सामने आई है.
अभी तक एक शख्स है लापता
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी जापान के सागानोसेकी जिले के ओइता में ये आग मंगलवार को लगी थी. आग शहर के एक घने आवासीय क्षेत्र में लगी, जिसमें 70 साल का एक शख्स लापता है. इस आग की चपेट में 170 से ज्यादा इमारतें आई हैं. अग्निशमन कर्मी अभी भी इसको बुझाने के लिए काम कर रहे हैं. अभी तक 170 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़ें: भूकंप के तेज झटकों से कांपा जापान, रिक्टर स्केल पर 6 रही तीव्रता, घरों-इमारतों में आई दरारें
More than 170 buildings in Oita City, Japan, have been destroyed after a large-scale fire broke out this evening. Firefighting efforts continue nearly 12 hours later, and a man in his 70s remains uncontactable.pic.twitter.com/4stYQPBF22
---विज्ञापन---— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) November 18, 2025
पलक झपकते ही फैली आग
सागानोसेकी मछली पकड़ने के बंदरगाह के पास है. यहां पर मुश्किल ये है कि ये पहाड़ों से घिरा हुआ इलाका है. यहां पर आग बुझाना काफी मुश्किल हो रहा है. इस क्षेत्र में तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया था. हवाओं के तेज होने की वजह से आग पलक झपकते ही फैल गई. लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं अभी तक एक शख्स की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उनकी उम्र 70 साल बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं PM साने ताकाइची? जो कहती हैं- घोड़े की तरह काम करो, भारत से कैसे हैं जापान के संबंध?










