---विज्ञापन---

दुनिया

Japan Fire: जापान में अब तक का सबसे बड़ा अग्निकांड, ओइता में 170 से ज्यादा इमारतें खाक

Japan Fire: दक्षिण-पश्चिमी जापान के सागानोसेकी जिले के ओइता में भीषण आग लग गई. तेज हवाओं के कारण ये आग पलक झपकते ही पूरे इलाके में फैल गई. अब तक 70 से ज्यादा इमारतों को इस आग ने अपनी चपेट में लिया है.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 19, 2025 07:23
Oita Japan
Photo Credit- X

Japan Fire: दक्षिण-पश्चिमी जापान के ओइता प्रान्त में भीषण आग लग गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में अभी तक 170 से ज्यादा इमारतें खाक हो गई हैं. इसकी जानकारी मंगलवार शाम लगभग 5:45 बजे तक मिली, जब एक स्थानीय शख्स ने आपातकालीन कॉल किया. आग से रेस्क्यू करने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. अग्निकांड में अभी तक एक व्यक्ति के लापता होने की खबर सामने आई है.

अभी तक एक शख्स है लापता

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी जापान के सागानोसेकी जिले के ओइता में ये आग मंगलवार को लगी थी. आग शहर के एक घने आवासीय क्षेत्र में लगी, जिसमें 70 साल का एक शख्स लापता है. इस आग की चपेट में 170 से ज्यादा इमारतें आई हैं. अग्निशमन कर्मी अभी भी इसको बुझाने के लिए काम कर रहे हैं. अभी तक 170 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भूकंप के तेज झटकों से कांपा जापान, रिक्टर स्केल पर 6 रही तीव्रता, घरों-इमारतों में आई दरारें

पलक झपकते ही फैली आग

सागानोसेकी मछली पकड़ने के बंदरगाह के पास है. यहां पर मुश्किल ये है कि ये पहाड़ों से घिरा हुआ इलाका है. यहां पर आग बुझाना काफी मुश्किल हो रहा है. इस क्षेत्र में तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया था. हवाओं के तेज होने की वजह से आग पलक झपकते ही फैल गई. लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं अभी तक एक शख्स की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उनकी उम्र 70 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं PM साने ताकाइची? जो कहती हैं- घोड़े की तरह काम करो, भारत से कैसे हैं जापान के संबंध?

First published on: Nov 19, 2025 07:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.