---विज्ञापन---

एक द‍िन में 155 भूकंप के झटके, अब तक 30 की मौत, देखें जापान में तबाही के VIDEOS

Japan Earthquake Latest Update: जापान में सोमवार को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। भूकंप के कारण अभी तक कितना जान माल का नुकसान हुआ है इसका अंदाजा अभी तक लगाया नहीं जा सका है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 2, 2024 11:41
Share :
Japan Earthquake Latest Update
Japan Earthquake Latest Update

Japan Earthquake Latest Update: जापान में नए साल के पहले दिन यानी सोमवार को 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद यहां सुनामी आ गई। हालांकि शाम होते-होते सरकार ने सुनामी की चेतावनी वापस ले ली। समुद्र के इलाके में रहने वाले लोगों घर नहीं लौटने की सलाह दी गई है।

भूंकप के बाद जापान के वाजिमा शहर में सुनामी आ गई जिससे करीब 3 फीट ऊंची लहरें उठीं। हालांकि सरकार ने कहा है कि वह जल्द ही एडवाइजरी जारी करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 30 लोग मारे गए हैं। सरकार की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

भूकंप के कारण वाजिमा में एक इमारत ढह गई। जिसके मलबे में 6 लोग दबे हैं। इसके साथ ही यहां के 35 हजार घरों में बिजली नहीं है। जापान के आपदा विभाग की मानें तो यह भूकंप इशिकावा प्रांत के अनामिजु शहर में आया। इसका केंद्र धरती से 10 किमी. नीचे था। भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर ये झटके महसुस किए गए। जानकारी के अनुसार अब तक कुल 155 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स आए हैं।

https://twitter.com/JamilJhedu/status/1742008208712188401

और आ सकते हैं भूकंप के झटके

भूकंप से ज्यादा नुकसान सड़कों को हुआ हैं क्योंकि सड़कें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार सड़कें टूटी होने की वजह से डाॅक्टर घायलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जापान की एयरफोर्स प्रभावित इलाकों में डाॅक्टरों को पहुंचा रही हैं। उधर जापान के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे भूकंप के खतरे और बढ़ेंगे ऐसे में लोगों को और ज्यादा सचेत और सतर्क रहने की जरूरत है।

जापान के इशिकावा प्रांत के उचिनाडा शहर में भूकंप से सड़कों पर दरारें आ गईं। बिजली के खम्बे टूट गए।

First published on: Jan 02, 2024 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें