Israeli Spy Agency Mossad Three Agents Caught in Iran: इजराइल का हमास के साथ भीषण युद्ध जारी है। इजराइल के हमलों ने गाजा पट्टी को युद्ध का मैदान बना दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने रविवार को खबर दी कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत इजराइली जासूसी एजेंसी (मोसाद) के 3 एजेंटों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मोसाद के ये एजेंट ईरानी नागरिकता लिए हुए थे और एक पहाड़ी इलाके में छिपे थे। जहां से इन्हें पकड़ा गया है।
तेहरान दौरे पर है अफगानिस्तान का प्रतिनिधिमंडल
न्यूज साइट एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन गिरफ्तारियों की खबर उस समय आई है जब तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के लिए शनिवार को तेहरान पहुंचा। राज्य टेलीविजन की ओर से कहा गया है कि तीनों अफगान सीमा से ईरान में अपने टारगेट की ओर कामिकेज ड्रोन हमले शुरू करने की योजना बना रहे थे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि उन्हें पूछताछ के लिए ईरान शिफ्ट किया जाएगा।
It’s clear that Hamas is willing to risk the lives of innocent civilians in Gaza.
The IDF is countering these efforts by warning Gazans to move south and authorizing humanitarian corridors to safe areas in southern Gaza. pic.twitter.com/nu8lAs2jj8
---विज्ञापन---— Israel Defense Forces (@IDF) November 5, 2023
ईरान ने इजराइल पर पहले भी लगाए हैं आरोप
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक राज्य अपने कट्टर दुश्मन इजराइल को मान्यता नहीं देता है। दोनों देश वर्षों से छाया युद्ध (तनाव की स्थिति) में लगे हुए हैं। तेहरान ने इजराइल पर उसके परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। बताया गया है कि इसी साल अगस्त में सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया था कि बैलिस्टिक मिसाइल बनाने को नष्ट करने की इजराइली साजिश को नाकाम किया था। इसके साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
Kids, swings, pool and rockets.
One of these things is not like the other.Hamas hides rocket launchpads in children's playgrounds.
Here’s the proof: pic.twitter.com/YsvjU3WgvJ
— Israel Defense Forces (@IDF) November 5, 2023
हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर किया था हमला
तेहरान ने मध्य प्रांत इस्फहान में रक्षा मंत्रालय की साइट पर जनवरी में हुए ड्रोन हमले के पीछे भी इजराइल पर आरोप लगाया है। ईरान ने 7 अक्टूबर को इजराइल में फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों की ओर से किए गए हमलों की भी तारीफ की थी। इस हमले में इजराइल के 1400 से ज्यादा लोग मारे गए थे। हालांकि उसके बाद से अभी तक इजराइल लगातारा गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है। इजराइल की ओर से ये भी कहा गया है कि वह हमास को जड़ से खत्म करेगा।