---विज्ञापन---

दुनिया

इजराइल-अमेरिका का अरब के 3 देशों पर हमला, होदेइदाह एयरपोर्ट को उड़ाया; जानें कहां-कहां मचाई तबाही?

इजराइल और अमेरिका ने मिलकर 3 देशों पर हमला किया है। इजराइल ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ते हुए गाजा पर जोरदार बमबारी की है। वहीं, अमेरिका ने यमन के कई इलाकों पर जोरदार हमले किए हैं। लेबनान के ऊपर भी इजराइल ने कहर बरपाया है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 23, 2025 13:38
israel palestine war

इजराइल फिलिस्तीन को पूरी तरह तबाह करने की ठान चुका है। सीजफायर के बीच एक बार फिर इजराइल ने गाजा के ऊपर जोरदार बमबारी की है। इसके अलावा लेबनान के ऊपर भी इजराइल ने हमला कर कई इमारतों को तबाह कर दिया है। अमेरिका ने भी इजराइल के साथ मिलकर यमन के कई इलाकों में एयर स्ट्राइक की है। इजराइल ने हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर तोड़ते हुए पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में कहर बरपाया है। बमबारी में कई लोगों के मारे जाने की बातें सामने आई हैं। वहीं, अमेरिकी हमले में यमन के होदेइदाह शहर का एयरपोर्ट बुरी तरह तबाह हो गया है।

यह भी पढ़ें:मुस्कान की डिमांड मेरठ जेल के जेलर ने ठुकराई, ब्वॉयफ्रेंड साहिल पर भी किए बड़े खुलासे

---विज्ञापन---

गाजा में हुए हमलों में पिछले एक सप्ताह में 700 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इजराइली सेना ने लेबनान के वादी अल-शौमरियाह, वादी जिबकिन, फ्रुन, घंडौरिया और श्रीफा शहरों में हवाई हमले किए हैं। डेर कानून अल-नहर और वादी सिन्या के शहरों इलाकों में भी हमलों में बड़ी तबाही की बातें सामने आई हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमलों में एक शख्स की मौत हुई है, 17 अन्य घायल हैं। इजराइली हवाई हमलों में इक्लिम अल-तुफा में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है।

ट्रंप ने दिए हैं हमलों के आदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 मार्च को यमन के ऊपर हमले करने के आदेश दिए थे। यमन के हूती विद्रोही गाजा में इजराइल के हमलों का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने पश्चिमी यमन के तटीय शहर होदेइदाह के दक्षिण में स्थित होदेइदाह हवाई अड्डे पर 3 हमले किए। उत्तर पूर्वी यमन में मंजर निदेशालय पर भी 5 हवाई हमलों की जानकारी मिली है।

पश्चिम एशिया में पोत तैनात करेगा यूएस

न्यूज एजेंसी सबा के मुताबिक अमेरिकी सेना ने सादा इलाके के उत्तरी प्रांत के सहर और किताफ जिलों पर जोरदार बमबारी की। वहीं, मारिब के मध्य स्टेट पर 5 हवाई हमले किए गए। अमेरिकी युद्धक विमानों ने मिसाइल और ड्रोन स्टोरेज संस्थानों को निशाना बनाया है। हमले में नौसेना बलों का कमांडर मंसूर अल सादी घायल बताया जा रहा है। अल हदात की वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका यमन में बमबारी को तेज करने के साथ ही पश्चिम एशिया में दूसरा विमानवाहक पोत तैनात करने जा रहा है। यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन पोत फिलहाल लाल सागर में तैनात है, जिसे एक महीने के लिए अपनी तैनाती बढ़ाने का आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:साहिल और मुस्कान का रिमांड लेगी पुलिस, सौरभ मर्डर मामले में अब तक क्या-क्या खुलासे?

क्या औरंगजेब कंट्रोवर्सी के बीच 'राणा सांगा गद्दार' बयान देकर सपा नेता ने आग में घी डालने का काम किया है?

View Results

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 23, 2025 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें