Israel-Palestine Tensions; Israel declares ‘state of war’ after Hamas fires 5000 rockets: इजराइल-फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर युद्ध के हालात बन गए हैं। यहां हमास की तरफ से किए गए रॉकेट्स के हमले की घटना में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 500 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। उधर, इस हमले के जवाब में इजराइल ने भी जंग का ऐलान कर ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड लॉन्च दिया है। ऑपरेशन के जरिए फिलिस्तीनी के 200 से ज्यााद लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 1600 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि ये जंग है और ये जंग हम जीतेंगे। हमारे दुश्मनों को इसकी ऐसी कीमत चुकानी होगी, जिसके बारे में उनको पता भी नहीं होगा। उधर, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है। हमास ने आज सुबह एक गंभीर गलती की है और इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
बता देना जरूरी है कि वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर दावे को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले करीब 100 साल से संघर्ष चला आ रहा है. यहां विवाद है। इन इलाकों के साथ-साथ फिलिस्तीन पूर्वी यरुशलम पर हक जता रहा है, वहीं इजराइल यरुशलम से कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसी बीच शनिवार को उस वक्त फिर से माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब सुबह 6.30 बजे से फिलिस्तीन की ओर से इजराइल पर रॉकेट दागना शुरू कर दिया गया। संघर्ष का प्रकोप इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष में महीनों से बढ़ती हिंसा के बाद हुआ है, जिसमें कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इतने बड़े पैमाने पर मौतें हुई हैं, जो वर्षों में नहीं देखी गईं। इज़राइल के दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, साथ ही इज़राइली सेना ने जनता से बम आश्रयों के पास रहने का आग्रह किया। फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा कि हवाई हमले के पीछे उसका हाथ था, उसने दावा किया कि उसके आतंकवादियों ने 5,000 से अधिक रॉकेट दागे थे।
यह भी पढ़ें: इजराइल के खिलाफ हमास ने शुरू किया ऑपरेशन ‘अल-अक्सा फ्लड’, अब तक 4 की मौत
<
#Israel is under a combined attack from Gaza during the Jewish holiday.
Both by rockets and ground infiltration of Hamas terrorists.The situation is not simple but Israel will prevail.
— Naor Gilon (@NaorGilon) October 7, 2023
>
इस हमले में अब तक 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं देश की (इजरायल) सरकार ने जंग का ऐलान कर दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलों के बाद एक वीडियो बयान में कहा है, ‘हम युद्ध में हैं। कोई ऑपरेशन नहीं, कोई राउंड नहीं, बल्कि युद्ध है और इस युद्ध में हम ही जीतेंगे’। हमले के बाद पहली प्रतिक्रिया के रूप में टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि हमास, ऐसी कीमत चुकाएगा जो उसे अब तक नहीं पता है। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने देश की सेना को हमास आतंकवादियों के घुसपैठ वाले कस्बों को खाली करने का भी आदेश दिया, जो इजरायली सैनिकों के साथ गोलीबारी में बंद थे।
<
Israeli Minister of Defense Yoav Gallant following an operational situation assessment held this morning: The Hamas [terrorist organization] has made a grave mistake this morning and launched a war against the State of Israel. IDF troops are fighting against the enemy at every… pic.twitter.com/8fkoEU3IcZ
— Joe Truzman (@JoeTruzman) October 7, 2023
>
उधर, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है। गैलेंट ने एक बयान में कहा, “हमास ने आज सुबह एक गंभीर गलती की है और इज़राइल राज्य के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है।” उन्होंने कहा, “आईडीएफ के सैनिक (इजरायली सेना) हर स्थान पर दुश्मन के खिलाफ लड़ रहे हैं।” उन्होंने एक्स पर एक वीडियो बयान में कहा, “मैं इजरायल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं। इजरायल राज्य इस युद्ध को जीतेगा।”
इज़राइल के पुलिस प्रमुख याकोव शबताई ने कहा कि वर्तमान में 21 स्थान हैं जहां विशेष पुलिस बल काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि इज़राइल के पूरे दक्षिण को सील कर दिया गया है। सेना की तरफ से भी एक बयान में कहा गया है कि हमास को “इन घटनाओं के परिणाम और जिम्मेदारी का सामना करना पड़ेगा”।
इसके दूसरी तरफ इसराइल में स्थित भारतीय एंबेसी की तरफ से भी एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इसमें दूतावास की तरफ से कहा गया , ‘इसराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए वहां रह रहे भारतीयों से गुजारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें’।