---विज्ञापन---

दुनिया

Israel-Iran की जंग में कूदने को अमेरिका तैयार, जानें अटैक का फाइनल ऑर्डर देने को लेकर क्या बोले ट्रंप?

Israel Iran War: इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिका की एंट्री कभी भी हो सकती है। अमेरिका ने ईरान पर हमले का प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन अभी हमले का फाइनल ऑर्डर नहीं दिया है, बल्कि ईरान पर हमले को लेकर एक बयान जारी किया है, आइए जानते हैं कि ट्रंप का क्या कहना है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 19, 2025 10:17
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो सोर्स- ANI)

Israel Iran War Latest Update: इजरायल और ईरान की जंग में कूदने के लिए अमेरिका पूरी तरह से तैयार है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले को मंजूरी दे दी है और अटैक प्लान भी तैयार कर दिया है, लेकिन अभी हमला करने का अंतिम आदेश नहीं दिया है, क्योंकि वे ईरान को एक मौका देना चाहते हैं। ईरान की स्थिति पर राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने अटैक प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन ईरान धमकी से डरेगा या नहीं, यह देखना है। ईरान को समझौता कर लिया है। अमेरिका के पास ईरान के लिए बढ़िया ऑफर है।

मिल सकता है ईरान को बात करने का मौका 

60 दिन अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत हुई, लेकिन 61वें दिन ईरान ने बात नहीं करने का फैसला किया। अब वे मिलना चाहते हैं, बात करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। अमेरिका बात करने का मौका दे सकता है। ईरान पर हमला करने के फाइनल ऑर्डर से पहले कुछ भी हो सकता है। मुझे पर्सनली इतने मौतें और इतना विनाश देखना पसंद नहीं है। आखिरी फैसला लेने से पहले एक मौका देना पसंद करता हूं। चीजें बदलती हैं। खासकर युद्ध के समय किसी भी पल फैसले लिए जा सकते हैं, इसलिए अगर ईरान बात करना चाहता है तो उसका स्वागत है।

---विज्ञापन---

 

ईरान की अमेरिका को दो टूक

मीडिया को दिए गए डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद UN में ईरान मिशन ने X पर लिखा कि ईरान के किसी भी अधिकारी ने व्हाइट हाउस के दरवाजे पर गिड़गिड़ाने के लिए कभी नहीं कहा। उनके (ट्रंप) झूठ से भी अधिक गंदी बात तो यह है कि उन्होंने ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को खत्म करने की कायरतापूर्ण धमकी दी है। ईरान दबाव में आकर बातचीत नहीं करेगा और शांति स्वीकार नहीं करेगा। खासतौर पर प्रासंगिकता से चिपके रहने वाले युद्ध-प्रेमी के साथ तो बिल्कुल बात नहीं करेगा। ईरान किसी भी धमकी का जवाब जवाबी धमकी से देगा और किसी भी कार्रवाई का जवाबी कार्रवाई से ही देगा।

 

ईरान ने सेल्फ डेफेंस में की जवाबी कार्रवाई

ईरान के विदेश मंत्री ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने कभी परमाणु हथियार प्राप्त करने की कोशिश नहीं की और न ही कभी करेंगे। ईरान केवल आत्मरक्षा में कार्य करता है। हमारे लोगों के खिलाफ सबसे भयानक आक्रामकता के बावजूद ईरान ने अब तक केवल इजरायली शासन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है, न कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, जो उसकी मदद कर रहे हैं। ईरान गर्व और बहादुरी के साथ अपनी आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग करता रहेगा। हम विरोधियों को पछताने पर मजबूर कर देंगे। हम कूटनीति के प्रति प्रतिबद्ध हैं। अपने दृष्टिकोण में गंभीर और दूरदर्शी हैं।

 

First published on: Jun 19, 2025 07:27 AM

संबंधित खबरें