---विज्ञापन---

दुनिया

Israel Iran War Updates: कतर की राजधानी दोहा में धमाके, ईरान ने अमेरिकी एयरबेस को बनाया निशाना, भारत ने जारी की एडवाइजरी

Israel Iran War Updates: ईरान और इजरायल की जंग में अमेरिका की एंट्री के बाद हालात और खराब हो गए हैं। अब ईरान में सत्ता परिवर्तन की बात होने लगी है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इस मुद्दे पर बात करते हुए ईरान की मौजूदा सरकार पर सवाल उठाए। आइए जानते हैं कि 3 देशों के विवाद में आज क्या-कुछ होगा या होने वाला है...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 23, 2025 23:27
Israel Iran War LIVE Updates
Israel Iran War LIVE Updates

Israel Iran War Updates: ईरान और इजरायल के बीच 12 जून से चल रही जंग में अमेरिका की एंटी हो चुका है। अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया। अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने इजरायल के खिलाफ ‘ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3’ शुरू किया। इसके तहत इजरायल की राजधानी तेल अवीव समेत कई शहरों में बैलिस्टिक और लंबी दूरी वाली मिसाइलें दागकर ताबड़तोड़ हमले किए गए। जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल ने भी ईरान की राजधानी तेहरान, केरमांशाह और हमादान में एयर स्ट्राइक की।

ईरान में तख्तापलट पर छिड़ी चर्चा

दूसरी ओर, देर रात करीब साढ़े 12 बजे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक हुई, जिसमें ईरान, इजरायल और अमेरिका के बीच तनाव पर चिंता जताई गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में तख्तापलट की बात की। वे कहते हैं कि अगर ईरान की वर्तमान सरकार देश को महान नहीं बना सकती तो क्यों न सत्ता परिवर्तन हो जाए? आइए ईरान, इजरायल और अमेरिका में चल रहे तनाव से जुड़े आज 23 जून दिन सोमवार के पल-पल के अपडेट्स जानते हैं…

---विज्ञापन---

23:26 (IST) 23 Jun 2025
कतर में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

भारत ने कतर में अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए, कतर में भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया है। कतर में करीब साढ़े आठ लाख भारतीय रहते हैं।

23:10 (IST) 23 Jun 2025
कतर पर हमले के बाद बहरीन ने बंद कर दिया एयरस्पेस

ईरान ने कतर में मौजूद अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाया है। इसके बाद बहरीन ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

22:29 (IST) 23 Jun 2025
कतर की राजधानी दोहा में धमाके, अमेरिकी अधिकारी बोले- एयरबेस पर है हमारी नजर

ईरान की तरफ कतर में मौजूद अमेरिकी एयरबेस की तरह कई मिसाइलें दागी गई हैं। राजधानी दोहा में धमाके की आवाज सुनवाई दी है। माना जा रहा है कि ईरान ने अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाया है। वहीं अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि एयर बेस पर हमारी नजर है।

22:13 (IST) 23 Jun 2025
कतर ने बंद किया अपना एयरस्पेस

कतर ने अपना एयरस्पेस फिलहाल बंद कर दिया है, कतर के विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है।

22:06 (IST) 23 Jun 2025
फ्रांस के विदेश मंत्री ने की इविन जेल पर हमले की निंदा, इजराइल ने बनाया था निशाना

फ्रांस के विदेश मंत्री ने इविन जेल पर इजरायली हमले की निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया है। फ्रांस के विदेश मंत्री ने तेहरान की एविन जेल पर इजरायली हमले की निंदा की है और कहा कि ये स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। बता दें कि इस जेल में दो फ्रांसीसी बंदी भी बंद हैं।

20:31 (IST) 23 Jun 2025
पाकिस्तान की संसंद में अली खामेनेई के समर्थन में नारेबाजी, शहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

पाकिस्तान की संसद में ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के समर्थन में नारेजाबी हुई है। Only One Leader of Islam के पोस्टर लेकर संसद के भीतर सांसद खड़े दिखाई दिए। वहीं ईरान की हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की इमर्जेंसी मीटिंग बुलाई जो प्रधानमंत्री निवास पर हुई।

बैठक में पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर भी थे जिन्होंने ट्रंप से अपनी मुलाकात का ब्यौरा दिया। अब ट्रंप के साथ हुई इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान में मुनीर का विरोध हो रहा है।

19:49 (IST) 23 Jun 2025
ईरान-इजराइल युद्ध के बीच बढ़ती तेल की कीमतों पर ट्रंप की धमकी

तेल कीमतों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में लिखा है कि मेरी नजर सब पर है, तेल की कीमतों को कम रखें। मैं देख रहा हूं। आप दुश्मन के हाथों में खेल रहे हैं। ऐसा ना करें।

18:23 (IST) 23 Jun 2025
ईरान पर इजराइल का बड़ा हमला, 50 से ज्यादा फाइटर जेट ने किया अटैक

इजराइल ने ईरान के तेहरान में बड़ा हमला किया है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक लड़ाकू विमान ने तेहरान पर हमला बोला है। इस हमले में ईरान का रडार सिस्टम के ध्वस्त होने की जानकारी है। ईरान के लॉन्चिंग साइट पर भी हमला किया गया है।

17:22 (IST) 23 Jun 2025
तेल अवीव का बेन गुरियन हवाई अड्डा शुरू, 24 फ्लाइट्स करेंगी लैंड

इजराइल से हवाई आवागमन आज से शुरू हो गया। तेल अवीव का बेन गुरियन हवाई अड्डा जो 13 जून से बंद था, अब वहां से नागरिक जहाहों ने उड़ान भरना शुरू कर दिया। बेन गुरियन हवाई अड्डे पर आज इजराइली नागरिकों को लेकर 24 फ्लाइट्स लैंड करेंगी और वापसी में इजराइल में फंसे विदेशियों को लेकर निकलेंगी लेकिन एहतियात बरतते हुए हर उड़ान भरती फ्लाइट में यात्रियों की अधिकतम संख्या 50 रखी गई है।

16:45 (IST) 23 Jun 2025
इजराइल ने ईरान पर किया भीषण हमला, 6 एयरपोर्ट नष्ट

इजराइल ने ईरान पर भीषण हमला कर 6 एयरपोर्ट नष्ट कर दिए। इस हमले में रनवे, भूमिगत हैंगर, ईंधन भरने वाले विमान, F-14, F-5 और AH-1 विमान नष्ट हो गए। नष्ट किए गए विमान, इजराइल की वायु सेना के विमानों को रोकने के लिए थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बातचीत के दौरान ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची से कहा कि ईरान के खिलाफ आक्रामकता निराधार है।

16:41 (IST) 23 Jun 2025
इजराइल की सेना का बयान- फोर्डो परमाणु स्थल जाने पर रास्ते पर हमला

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने फोर्डो परमाणु स्थल तक पहुंचने के रास्ते को बंद करने के लिए हमला किया, इसी परमाणु स्थल पर कल अमेरिका ने हमला किया था। बताया गया कि सेना ने फोर्डो तक जाने वाले "रास्ते" को निशाना बनाया।

16:04 (IST) 23 Jun 2025
ईरान इजराइल युद्ध के कारण बढ़ने लगा क्रूड ऑयल, महंगाई बढ़ने के आसार

आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट विजय कलन्त्री के अनुसार, ईरान- इजराइल युद्ध का असर भारत पर भी पड़ेगा क्योंकि भारत 80 प्रतिशत क्रूड ऑयल इंपोर्ट करता है। पिछले कुछ दिनों में 18 से 20 डॉलर प्रति बैरल क्रूड ऑयल के दाम बड़े हैं। आज कच्चे तेल की कीमत 74.86 डॉलर प्रति बैरल है। यह कीमत WTI क्रूड के लिए है और ब्रेंट क्रूड की कीमत 78.09 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। इसके कई कारण हैं। एक तो ट्रांसपोर्टेशन बाधित हो रहा है, दूसरा ईरान से लोग क्रूड ऑयल नहीं ले रहे हैं। भारत इस समय सबसे ज्यादा क्रूड ऑयल रूस से खरीद रहा है। इसके बावजूद ट्रांसपोर्टेशन निश्चित तौर पर बढ़ेगा जिससे क्रूड ऑयल महंगा पड़ेगा और अगर पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ती हैं तो इसका असर सभी चीजों पर पड़ता है इसलिए यह वार अब लंबा नहीं खींचना चाहिए।

15:00 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल की फोर्डो में एयर स्ट्राइक

Israel Iran War LIVE Updates: अमेरिका के बाद इजरायल ने ईरान की फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर हमला कर दिया है। ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि फोर्डो ने इजरायल में हमला ठीक उसी जगह पर किया है, जहां रविवार सुबह अमेरिकी वायुसेना ने हमला किया था​​​​​​। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कोम प्रांत संकट प्रबंधन मुख्यालय के प्रवक्ता ने भी हमले को लेकर बयान जारी किया और कहा कि इजरायल के हमले से फोर्डाे के निवासियों को कोई खतरा नहीं है।

14:23 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: होर्मुज को बंद करने के पक्ष में नहीं चीन

Israel Iran War LIVE Updates: चीन होर्मुज को बंद करने के पक्ष में नहीं है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Guo Jiakun ने सोमवार को कहा कि पर्शियन गल्फ और इसके आसपास के जलमार्ग अंतरराष्ट्रीय वस्तुओं और ऊर्जा व्यापार के लिए महत्वपूर्ण चैनल हैं। क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साझा हित में है। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करता है कि वह तनाव को कम करने और क्षेत्रीय अस्थिरता के वैश्विक आर्थिक विकास पर बड़े प्रभाव को रोकने के लिए अपने प्रयासों को तेज करे।

13:21 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार का बयान

Israel Iran War LIVE Updates: अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार एडमिरल अली शमखानी ने कहा है कि ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बावजूद खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। शमखानी पिछले हफ्ते इजरायली हमले में घायल हो गए थे और समझा गया था कि वो मारे गए, लेकिन अब उन्होंने इजरायल को चेतावनी दी है कि चौंकाने वाले घटनाक्रम आगे भी जारी रहेंगे। बावजूद इसके कि अगर परमाणु ठिकाने नष्ट भी कर दिए जाएं तो भी खेल खत्म नहीं होता, अगर वैज्ञानिक और राजनीतिक इच्छाशक्ति कायम रहे।

12:48 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान के समर्थन में आया रूस

Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिका की एंट्री होने के बाद रूस ईरान के समर्थन में आ गया है। रूस की सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव कहते हैं कि अमेरिका संभल जाए। अब कई देश ईरान को सीधे न्यूक्लियर वॉरहेड (परमाणु हथियार) देने को तैयार हैं। ईरान का न्यूक्लियर इन्फ्रास्ट्रक्चर सुरक्षित है। अमेरिका और इजरायल का हमला ईरान की परमाणु बम बनाने की इच्छा का मार नहीं सकता। अमेरिका की सैन्य और कूटनीतिक रणनीति उलटी पड़ गई है।

11:53 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान ने ढेर किया इजरायल का हर्मीस ड्रोन

Israel Iran War LIVE Updates: ईरान ने इजरायल के हर्मीस ड्रोन को ढेर कर दिया है। पश्चिमी इलाके में ईरान ने यह कार्रवाई की है। एक बयान जारी करके इजरायली सेना ने बताया कि आज सुबह इजरायल के पश्चिमी इलाके खुर्रमाबाद में हर्मीस ड्रोन को ढेर कर दिया गया। ईरान के मीडिया ने दावा किया है कि ढेर किया गया ड्रोन हर्मीस मॉडल का था। पिछले हफ्ते भी इस्फहान में इजरायल के हर्मीस 900 UAV को ढेर किया गया था।

11:11 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायल का हमला

Israel Iran War LIVE Updates: इजराइल ने आज ईरान के करमानशाह शहर में सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इजरायल के लड़ाकू विमान आज ईरान के करमानशाह प्रांत में घुसे और सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइलें दागी। इजरायल की सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईरान पर आज एयर स्ट्राइक की गई। ईरान के करमानशाह क्षेत्र में ईरान सैन्य ढांचे पर हमले किए जा रहे हैं।

10:36 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: नॉर्थ कोरिया ने ईरान पर हमले की निंदा की

Israel Iran War LIVE Updates: नॉर्थ कोरिया ने ईरान पर अमेरिका के हमले की निंदा की है। नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज सोमवार को बयान जारी करके कहा कि अमेरिका और इजरायल दोनों एक हैं और दोनों मिलकर जानबूझकर मिडिल ईस्ट में तनाव भड़का रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गंभीरता से हालातों पर विचार करना चाहिए और अमेरिका के हमले को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अमेरिका और इजरायल की सैन्य आक्रामकता की कड़ी निंदा होनी चाहिए और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

09:59 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: शेयर बाजार में आज दर्ज हुई गिरावट

Israel Iran War LIVE Updates: ईरान और इजरायल के युद्ध में अमेरिका की एंट्री के बाद पहली बार आज बाजार खुलते ही गिरावट दर्ज की गई। BSE का सेंसक्स 683 अंक गिरा तो निफ्टी में 216 अंक की गिरावट आई। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 705.65 अंक गिरकर 81702.52 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 182.85 अंक गिरकर 24,929.55 पर पहुंचा।

09:15 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ट्रंप की आज नेशनल सिक्योरिटी टीम से मीटिंग

Israel Iran War LIVE Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप आज नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक करेंगे। बैठक में ईरान के साथ तनावपूर्ण हालातों और ताजा स्थिति पर चर्चा हो सकती है। यह बैठक भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े 10 बजे होगी। बैठक में ईरान के खिलाफ आगे की रणनीति तय की जा सकती है।

08:36 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान में 950 लोगों की मौत

Israel Iran War LIVE Updates: ईरान और इजरायल की जंग में मारे गए लोगों का आंकड़ा जारी हुआ है। AP की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमलों में ईरान में 950 लोगों की मौत हुई है। 3450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

07:59 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: खाड़ी देशों में भी तनाव बढ़ा

Israel Iran War LIVE Updates: ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद खाड़ी देशों में भी तनाव बढ़ गया है। सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और कतर ने अपने देशों ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया है। सऊदी अरब और कुवैत में अमेरिकी सैन्य ठिकानों की खाड़ी में मौजूदगी को देखते हुए अपने देश और सैन्य ठिकानों का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। शेल्टर और बंकर तैयार कर दिए गए हैं। बहरीन में लोगों को मेन सड़कों से दूर रहने को कहा गया है। 70% सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया गया है।

07:24 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: अमेरिका की अपने लोगों के लिए एडवाइजरी

Israel Iran War LIVE Updates: अमेरिका ने पूरी दुनिया में यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों के लिए सिक्योरिटी अलर्ट घोषित किया है। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अमेरिकियों के खिलाफ बहुत से देशों में प्रदर्शन हो सकते हैं तो सतर्क रहें। ट्रैवल एडवाइजरी पढ़कर की ट्रिप का प्लान बनाएं। इजरायल और ईरान के बीच तनाव की वजह से मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से ट्रैवल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

06:57 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: ईरान के लिए इजरायल का नया बयान

Israel Iran War LIVE Updates: इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को ईरान के हमले देखने के बाद कहा कि अब ईरान हमारे लिए लेबनान जैसा है। नेतन्याहू ने रविवार को इजरायल की बेहतरी के लिए जेरुसलम जाकर Western वाल पर पूजा अर्चना की और राष्ट्रपति ट्रंप के लिए भी दुआएं मांगी। नेतन्याहू ने तय कर दिया है कि ईरान द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम के किसी भी हिस्से को फिर से शुरू करने का कोई भी प्रयास किया गया तो इजरायल द्वारा ईरान पर उसी समय हमला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब से हम ईरान के साथ वही व्यवहार करेंगे, जैसा लेबनान के साथ करते हैं कि इजरायल के लिए खतरा पैदा करने वालों को जरा भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

06:32 (IST) 23 Jun 2025
Israel Iran War LIVE Updates: UNSC की आपात बैठक में प्रस्ताव पेश

Israel Iran War LIVE Updates: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से ईरान ने आपात बैठक बुलाने की मांग की थी। अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हमलों के बाद 'अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे' का हवाला देते हुए परिषद ने आपात बैठक बुला भी ली, जिसे IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के महानिदेशक राफेल ग्रोसी ने संबोधित किया। उन्होंने ईरान की स्थिति के बारे में देशों को बताया।

बैठक भारतीय समयानुसार रात करीब 12:30 बजे हुई, जिसमें UN महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि ईरान पहले ही अशांति से जूझ रहा है और अमेरिका ने बमबारी करके विवाद को खतरनाक मोड़ दे दिया है। कूटनीति से बढ़ते खतरे से बचना होगा, नागरिकों की सुरक्षा करनी होगी, सुरक्षित समुद्री परिवहन की गारंटी देनी होगी। रूस, चीन, पाकिस्तान द्वारा प्रस्तावित मसौदे पर को पहले सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच प्रचारित प्रसारित किया जाएगा, फिर अगले सप्ताह की शुरुआत में इस पर मतदान कराया जाएगा।

First published on: Jun 23, 2025 06:25 AM

संबंधित खबरें