---विज्ञापन---

Hamas के लड़ाकों से रिहा इजरायली महिला का दर्द: बोलीं- मकड़ी के जाल जैसी सुरंगों में ले गए थे आतंकी, देखें VIDEO

Israel-Hamas War Updates Freed Hostage Says terrorists Treated Us Well: इजराइल-हमास के बीच जारी जंग का मंगलवार को 17वां दिन है। सोमवार की शाम हमास के लड़ाकों ने दो बुजुर्ग इजरायली बंधकों को रिहा किया।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 24, 2023 16:55
Share :
Israel-Hamas War, Hamas terrorists, hostages
Israel-Hamas War

Israel-Hamas War Updates Freed Hostage Says terrorists Treated Us Well: इजराइल-हमास के बीच जारी जंग का मंगलवार को 17वां दिन है। सोमवार की शाम हमास के लड़ाकों ने दो बुजुर्ग इजरायली बंधकों को रिहा किया। उनमें से एक 85 साल की योचवेद लिफशिट्ज का पहला बयान सामने आया है। रॉयटर्स से बातचीत में योचवेद ने कैद के 2 हफ्ते कैसे बीते, इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हमास ने बंधक बनाने के बाद उन्हें फिलिस्तीन एन्क्लेव ले गए थे, जहां कैद के दौरान उनके साथ अच्छा व्यवहार किया गया।

डॉक्टर ने की मुलाकात, जरूरतों का रखा गया ध्यान

इजरायली महिल ने कहा कि 7 अक्टूबर को रातों-रात हमास के लड़ाकों ने हमला किया था। फिर उन्हें बंधक बनाने के बाद गाजा ले जाया गया। लेकिन बाद में फिलिस्तीन एन्क्लेव में दो सप्ताह रखा गया। उन्होंने बताया कि गाजा के अंदर मकड़ी के जाल जैसी सुरंगों में ले जाया गया था। जब वह गाजा के भीतर सुरंगों के नेटवर्क में कैद थीं तो एक डॉक्टर ने उससे मुलाकात की थी और उसकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया था। लिफशिट्ज ने कहा कि हमास ने हमारे साथ नरमी से व्यवहार किया और हमारी सभी जरूरतें पूरी कीं।

---विज्ञापन---

किडनैपर्स से महिलाओं ने मिलाया हाथ

बता दें कि हमास ने नुरिट कूपर और योचवेद लिफशिट्ज को सोमवार की शाम रिहा किया। दोनों बुजुर्ग महिलाएं दक्षिणी इजराइल में 7 अक्टूबर को हुए हमले के दौरान बंधक बनाए गए 200 से अधिक लोगों में शामिल थीं। हमास ने बयान जारी कर कहा कि महिलाओं को मानवीय आधार और उनके खराब स्वास्थ्य के कारणों के चलते रिहा किया गया है।

हमास ने बुजुर्ग बंधकों को रेड क्रॉस की इंटरनेशनल कमेटी के प्रतिनिधियों को सौंपा। इस दौरान एक महिला ने हमास के लड़ाकों से हाथ मिलाया। अभिवादन में शलोम कहा। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि जब कोई बंधक किडनैपर्स का अभिवादन करता है।

---विज्ञापन---

अमेरिकी मां-बेटी के बाद दो इजरायली महिलाएं रिहा

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी बयान जारी किया है। बताया कि दो इजरायली महिलाओं को उनके पतियों के साथ गाजा सीमा के पास किबुत्ज नीर ओज से अपहरण कर लिया गया था, जो अभी भी हमास के पास थे। हमास ने शुक्रवार को एक अमेरिकी महिला और उसकी बेटी को रिहा करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया। इन चारों को 7 अक्टूबर को सीमा पार हमले में अपहरण कर लिया गया था, जिसमें हमास ने 1,400 लोगों को मार डाला था।

अब तक 6400 लोग मारे गए

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल-हमास युद्ध के चलते हवाई हमलों से गाजा में 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, अब तक मरने वालों की कुल संख्या 6,400 हो गई है।

यह भी पढ़ें: बर्दाश्त नहीं करेंगे: ब्रिटेन की प्रो-फिलिस्तीन रैलियों में जिहादी नारे पर भड़के ऋषि सुनक

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Oct 24, 2023 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें