---विज्ञापन---

Israel-Hamas War: अस्पतालों को निशाना बना रही इजराइली सेना; हर 10 मिनट में जा रही एक नवजात शिशु की जान

Gaza's Al-Shifa Hospital out of Service as Fuel Runs Out: इजराइल की तरफ से बिजली काट दिए जाने के चलते गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है और बहुत से खतरे में हैं।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 12, 2023 12:42
Share :

फिलिस्तीन में पैर जमाए बैठे आतंकी संगठन हमास के साथ आर-पार की जंग लड़ रहे इजराइली सेना ने अब अस्पतालों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इन अस्पतालों को अड्डा बनाकर हमास आतंकी इन्हें ढाल के रूप में इसतेमाल कर रहे हैं। इसी दावे के साथ किए गए हमले के बाद गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में ईंधन खत्म हो गया और इंक्यूबेटर में 2 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इसके अलावा 37 और खतरे में हैं। रामल्लाह स्थित फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ ए-केदरा के मुताबिक इजराइली आर्मी ने अस्पताल में इनक्यूबेटरों की बिजली काट दी, जिसके बाद यहां खतरे के हालात हैं। अशरफ ए-केदरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, ‘ईंधन खत्म होने के साथ-साथ इजरायली हमलों के परिणामस्वरूप अल-शिफा मेडिकल कॉम्प्लेक्स के सभी अनुभाग और विभाग पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं’।

तीन अस्पतालों में 48 घंटे में कम से कम 22 लोगों की मौत 

बता दें कि गाजा में तीन अस्पतालों पर हमले की घटनाओं में 48 घंटे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बारे में न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेलमिया ने कहा था कि इजराइली हवाई हमले ने अस्पताल की ऑक्सीजन सप्लाई लाइन को नष्ट कर दिया, जिससे यहां भर्ती लोगों की जिंदगी को खतरा पैदा हो गया। इसके अलावा इजराइली ड्रोन अस्पतालों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट शनिवार को फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने दी थी। उनकी तरफ से कहा गया कि आतंकवादियों के साथ संघर्ष के बीच इजराइली सेना ने 1946 में स्थापित अल-शिफा अस्पताल को घेर लिया है।

IDF ने 1 हजार लोगों को बंधक बनाने का किया था दावा

शुक्रवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को गाजा पट्टी में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत की बात बताई थी। साथ ही कहा था कि गाजा के 36 में से लगभग आधे अस्पतालों और दो-तिहाई PHC में इलाज नहीं हो रहा और जहां हो रहा है, उनमें गुंजाइश से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। उधर, इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के दावे पर गौर करें तो सेना ने हमास की नासेर राडवान कंपनी के कमांडर अहमद सियाम को ढेर किया है, जिसने गाजा के रान्तिसी अस्पताल में गाजा के लगभग 1 हजार लोगों को बंधक बना रखा था।

यह भी पढ़ें: फ्रांस के प्रेसिडेंट बोले- गाजा में औरतों-बच्चों की हत्या बंद हो, नेतन्याहू ने पूरी दुनिया को दी चेतावनी

घेब्रेयसस को पुराना वाकया आया याद

इथियोपिया में जंग के माहौल के बीच पले-बढ़े टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने अपने समय को याद करते हुए अनुमान लगाया है कि बच्चे किस दंश से गुजर रहे होंगे। उन्होंने कहा, ‘हवा में गोलियों और गोलों की सीटी की आवाज, उनके टकराने के बाद धुएं की गंध, रात के आकाश में ट्रेसर गोलियों की गंध, डर, दर्द, नुकसान – ये चीजें जीवन भर मेरे साथ रहीं’। घेब्रेयसस ने कहा कि 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल में हेल्थ सर्विस पर 25 हमले हुए हैं।

यह भी पढ़ें: इजराइल-हमास के बीच वजूद की लड़ाई और भड़केगी या होगा अंत, तीसरे विश्वयुद्ध की आहट तो नहीं?

दक्षिणी गाजा में अस्पताल स्थापित किए: इजरायल

दूसरी ओर इजराइल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत गिलाद एर्दान ने सुरक्षा परिषद को बताया कि इजराइल की तरफ से बनाई गई टास्क फोर्स को 12 अक्टूबर को जमीनी हमले से पहले गाजा में लगभग 1.1 मिलियन लोगों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 12, 2023 12:35 PM
संबंधित खबरें