Israel Hamas War Emotional Video Viral: इजराइल-हमास युद्ध में मारे जा रहे लोगों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर इमोशनल कमेंट भी किए जा रहे हैं और पूरी दुनिया में लोग इजराइल-हमास में शांति कायम करने की अपील कर रहे हैं। वीडियो एक पिता का है, जिसमें वह अपनी मासूम बेटी की लाश को सीने से लगाए रोता-बिलखता नजर आ रहा है। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजराइल को ऐसा जख्म दिया है, जिसे लोग ताउम्र भूल नहीं पाएंगे। जिसका दर्द रह-रह कर लोगों के दिल को चीरता रहेगा।
<
A father embraces his baby who was killed in an Israeli air strike in Gaza, today. #Israel #Palestine #Gaza pic.twitter.com/c98YDtgQuI
— Muhammad Atif (@muhammadatif_if) October 9, 2023
---विज्ञापन---
>
दोनों देशों से तबाही की तस्वीरें-वीडियो वायरल हो रहीं
बता दें कि शनिवार की सुबह हमास ने अचानक इजराइल पर हमला किया, जिसमें करीब 1000 लोग मारे गए। इसके बाद इजराइल ने एक्शन लेते हुए गाजा पर हमला किया। इजराइली सेनाओं ने गाजा को चारों तरफ से घेर रखा है। दोनों देशों में आतंकियों और सेना ने खूब तबाही मचाई। इसमें दोनों देशों के लोग पिस रहे हैं। दोनों देशों में मासूम बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं पर कहर ढहाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों देशों में तबाही की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। ताजा वीडियो एक मासूम नवजात बच्ची और उसकी लाश को कलेजे से लगाए उसके पिता का है, जिसे देखकर किसी को रोना आ जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘जम्मू-कश्मीर में अपनाई इजराइल की नीति’… कहकर फिलिस्तीन के समर्थन में उतरीं महबूबा मुफ्ती
युद्ध का चौथा दिन, इजराइल ने मार गिराए हमास आतंकी
बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध का चौथा दिन चल रहा है। अभी तक दोनों ओर से 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल की बात करें तो उसके 900 लोग मारे गए हैं। इजराइली सैनिक लगातार हमास लड़ाकों को निशाना बना रहे हैं। इजराइली वायु सेना ने हमास के सैकड़ों ठिकानों पर अटैक किया है। इजराइल की कार्रवाई में 700 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। दोनों ओर के लगभग 5500 लोग घायल हैं, जिसमें इजराइल के 2600 और फिलिस्तीन के 2900 लोग हैं। इजराइल के लोगों को हमास की ओर से अगवा किए जाने की बात भी सामने आई है। इजराइल पुलिस ने 2 हमास आतंकियों को भी मार गिराया।