---विज्ञापन---

BBC का दावा- इजरायली पुलिस ने हमारे पत्रकारों पर हमला किया, घंटों तक बंदूक की नोंक पर रखा

Israel-Hamas War BBC claims Israeli Police attacked our journalists:

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 14, 2023 14:09
Share :
BBC claims Israeli Army attacked our journalists

Israel-Hamas War BBC Claims Israeli Army Attacked Our Journalists: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) ने आरोप लगाया है कि इजरायली पुलिस ने रिपोर्टिंग कर रहे हमारे पत्रकारों पर हमला किया। बीबीसी का आरोप है कि इजरायली पुलिस ने बीबीसी पत्रकारों को घंटों बंदूक की नोंक पर रखा। बीबीसी ने शुक्रवार को कहा कि हमास के साथ इजरायल के युद्ध को कवर करने वाले उसके पत्रकारों के एक समूह को राजधानी तेल अवीव में इजरायली पुलिस ने बंदूक की नोक पर पकड़ लिया और उन पर हमला किया।

ब्रिटिश समाचार नेटवर्क ने कहा कि ये परेशान करने वाली घटना है। कहा गया कि घटना गुरुवार रात उस वक्त हुई, जब तीन पत्रकारों की टीम एक कार से अपने होटल की ओर जा रही थी। दावा किया गया कि कार पर प्रेस लिखा था, इसके बावजूद कार को रोका गया।

---विज्ञापन---

वीडियो बनाने की कोशिश की, तो फोन जमीन पर फेंका

बीबीसी ने कहा कि पुलिस ने टीम को रोका और अंदर बैठे हमारे जर्नलिस्ट्स को जबरन खींचकर बाहर निकाला। जर्नलिस्ट्स की तलाशी ली गई और एक पत्रकार को दीवार की ओर धकेल दिया गया। एक पत्रकार ने कहा कि जब उसने इस घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो पुलिस के एक अधिकारी ने उसका फोन जमीन पर फेंक दिया।

बीबीसी के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को दिए एक बयान में कहा कि पत्रकारों को इज़राइल-गाजा में संघर्ष पर स्वतंत्र रूप से रिपोर्ट करने में सक्षम होना चाहिए। उधर, इजरायली पुलिस प्रवक्ता की ओर से आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान में गोलीबारी के बाद इज़राइल को सवालों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें एक रॉयटर्स वीडियोग्राफर की मौत हो गई और छह अन्य पत्रकार घायल हो गए। कहा जा रहा है कि पत्रकारों ने खुद को प्रेस के सदस्यों के रूप में पहचानने वाली जैकेट पहन रखी थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 14, 2023 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें