---विज्ञापन---

Israel-Hamas Conflict: इजराइल में फंसे 27 भारतीय सुरक्षित मिस्र पहुंचे, मीनाक्षी लेखी बोलीं- इंडियंस को निकालना हमारी प्राथमिकता

Israel Hamas Conflict Updates Know Death Toll: इजराइल में नेपाल दूतावास के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कम से कम 10 नेपाली छात्र मारे गए हैं।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 9, 2023 07:34
Share :
Israel Hamas Conflict updates know death toll US France citizens Casualties Rocket Attacks

Israel Hamas Conflict Updates Know Death Toll: इजरायल में फंसे मेघालय के सभी 27 नागरिक सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मेघालयी नागरिकों ने मिस्त्र बॉर्डर क्रॉस कर लिया है। उधर, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इजराइल-हमास संघर्ष पर हमारी पैनी नजर है। इजराइल में फंसे हर भारतीयों को निकालना हमारी प्राथमिकता है। भारत में इजरायल के राजदूत ने संकट की घड़ी में भारत के साथ खड़े होने के लिए आभार जताया और कहा- हम हमास के आतंकियों को वही सजा देंगे जो हम देना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि इज़राइल-हमास युद्ध में सोमवार सुबह तक 1100 से अधिक लोग मारे गए, मृतकों में अमेरिकी और फ्रांसीसी नागरिक भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सरकार ने इजराइली सरकार को सैन्य मदद भेजी है। उधर, ब्रिटेन ने भी इजराइल को हर संभव मदद का एलान किया है।

इससे पहले शनिवार को हमास आतंकवादियों की ओर से इजरायल में 3,000 से अधिक रॉकेट दागे जाने के बाद दोनों देशों में हालात बहुत बुरे हैं। हमास की ओर से किए गए हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल रक्षा बलों ने भी रॉकेट दागे। हमास आतंकवादियों ने अब तक कई इजराइली नागरिकों का अपहरण किया है और उनकी हत्या कर दी है।

हमास के हमले में इजराइल में अब तक 600 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं।

फोटो क्रेडिट- AP

युद्ध के दूसरे दिन रविवार को सैकड़ों इजरायली अपने लापता परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी लेने के लिए एक केंद्रीय पुलिस स्टेशन पर जुटे। इज़रायली सरकार के अनुसार, गाजा में हमास के आतंकवादियों ने 100 से अधिक लोगों को पकड़ लिया गया है और बंधक बना लिया गया है। हालांकि, लापता व्यक्तियों की सही संख्या अभी भी अज्ञात है।

जानें, अब तक के अपडेट्स…

युद्ध के दूसरे दिन इज़रायली सेना और आतंकवादी समूह हमास के बीच झड़पों के बाद दोनों देशों के अलग-अलग क्षेत्रों में हथियारबंद लोग फैल गए। इजराइल में सैनिकों समेत कम से कम 700 इज़राइली मारे गए हैं और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं। गाजा पट्टी में, इज़राइल के जवाबी हमले के बाद 413 से अधिक मौतें हुईं और लगभग 2,300 घायल हुए, जिससे कुल मौतों की संख्या 1100 से अधिक हो गई।

इज़राइल की आयरन डोम एंटी-मिसाइल प्रणाली ने गाजा पट्टी से लॉन्च किए गए रॉकेटों को रोक दिया।

फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स

इस बीच उत्तरी इजराइल में लेबनानी इस्लामिक समूह हिजबुल्लाह ने रविवार को इजराइली चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार से गोलाबारी की। इजरायली सेना ने लेबनान में तोपखाने हमलों का जवाब दिया और सीमा के पास हिजबुल्लाह चौकी पर ड्रोन हमला किया। इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

मिस्र में इजरायली पर्यटक को गोली मारी

मिस्र के अलेक्जेंड्रिया दो इजरायली पर्यटकों और एक स्थानीय गाइड की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इजराइली पर्यटकों पर गोलीबारी के दौरान एक स्थानीय नागरिक घायल भी हो गया। बताया जा रहा है कि इजराइयली पर्यटकों पर उस वक्त हमला हुआ, जब वे अलेक्जेंड्रिया में पोम्पी स्तंभ स्थल गए थे। इजरायली पर्यटकों पर हमले के बाद मिस्र के सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।

गाजा में हमास के ठिकानों पर इजरायली बमबारी जारी है। IDF ने 400 हमास लड़ाके को मार गिराने का दावा किया है।

फोटो क्रेडिट- AP

थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसके 11 नागरिकों को हमास आतंकवादियों ने पकड़ लिया है। टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्टों के अनुसार, थाइलैंड के नागरिकों को गाजा ले जाया गया होगा। बैंकॉक पोस्ट ने थाई प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन के हवाले से कहा कि हमारे नागरिक निर्दोष हैं और उनका किसी भी संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है।

ब्रिटेन में इजराइल के दूतावास के मुताबिक, हमास के हमले के बाद एक ब्रिटिश नागरिक के लापता होने की जानकारी मिली है। फिलहाल, ब्रिटेन के नागरिक के बारे में ज्यादा सूचना नहीं मिल पाई है।

हमास के हमले में तीन अमेरिकियों की मौत

CNN ने बताया कि इज़राइल पर हमास के हमले के बाद कम से कम तीन अमेरिकी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने अपने एक नागरिक के मारे जाने की सूचना दी। इसके अलावा यूक्रेन की ओर से भी उसके दो नागरिकों के इजराइल में मारे जाने की सूचना है।

इजराइल ने गाजा में हमास के 800 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है। हमास के दर्जनों लड़ाकों को गिरफ्तार किया है।

फोटो क्रेडिट- AP

इजराइल में नेपाल दूतावास के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कम से कम 10 नेपाली छात्र मारे गए हैं।

संयुक्त राज्य सरकार ने रविवार को कहा कि वह इज़राइल रक्षा बलों का समर्थन करने के लिए हथियारों समेत अतिरिक्त उपकरण और आपूर्ति भेजेगी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आश्वासन दिया कि और अधिक सहायता मिलने वाली है। इसके अलावा, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमास के हालिया हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इज़राइल के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 09, 2023 07:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें