---विज्ञापन---

Israel-Palestine War: 10 तस्वीरों में देखें हमास का इस्राइल में ‘नरसंहार’

Israel Gaza Conflict In Pictures Missile Strikes Over 500 Killed In War: नरसंहार का बदला लेने के लिए इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और गाजा में जमकर मिसाइलें दागीं।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 8, 2023 10:10
Share :
Israel-Gaza conflict Missile strikes over 500 killed in war

Israel Gaza Conflict In Pictures Missile Strikes Over 500 Killed In War: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले में इस्राइल को भारी नुकसान हुआ है। हमास के हमले की कई भयावह तस्वीरें सामने आईं हैं। उधर, आतंकी हमले के बाद इस्राइल ने भी शनिवार रात जवाबी कार्रवाई की और गाजा शहर पर हमला किया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए।

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से शक्तिशाली प्रतिशोध का वादा किया गया है। दोनों ही देशों में हुई इस जंग से भारी नुकसान का आंकलन किया गया है। सोशल मीडिया पर जारी कुछ चुनिंदा तस्वीरें इसकी गवााही दे रहीं हैं।

---विज्ञापन---

इज़राइल में कुछ घंटे पहले हुए हमास नरसंहार का बदला लेने के लिए गाजा शहर में एक टावर को नष्ट कर दिया गया

शनिवार सुबह गाजापट्टी से इस्राइल में दनादन कई रॉकेट दागे गए। इस हमले के बाद नरसंहार का बदला लेने के लिए इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और गाजा में जमकर मिसाइलें दागीं। गाजा शहर के एक टावर को धमाके के बाद नष्ट कर दिया गया।

---विज्ञापन---

आज शाम हमास द्वारा 150 रॉकेटों की एक और बमबारी की गई, जिससे तेल अवीव में आवासीय इमारतें प्रभावित हुईं

शनिवार शाम को फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की ओर से एक खेप में 150 रॉकेटों की बमबारी की गई, जिससे इस्राइल की राजधानी तेल अवीव में कई आवासीय इमारतें प्रभावित हुईं।

'प्रचंड प्रतिशोध' की कसम खाने के बाद इजराइल ने गाजा शहर पर हमला किया

गाजापट्टी से हमास के हमले के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ‘प्रचंड प्रतिशोध’ की कसम खाई। इसके तुरंत बाद इजराइल ने गाजा शहर पर हमला किया।

आज शाम तेल अवीव में फ़िलिस्तीनी हमलों के बाद

शनिवार शाम इस्राइल की राजधानी तेल अवीव में फ़िलिस्तीनी हमलों के बाद भारी हमलों के बाद कई इमारतों को नुकसान हुआ।

अचानक हुए हमले में मकानों, कारों और सड़कों को उड़ा दिया गया, आग लगा दी गई और मलबे में बदल दिया गया

इस्राइल पर हुए अचानक हमले में मकानों, कारों और सड़कों को काफी नुकसान हुआ। मिसाइलों के हमले में कई इमारतों में आग लग गई, जिससे कई बिल्डिंग, सड़कें मलबे में तब्दील हो गईं।

गाजा पट्टी से रॉकेट छोड़े जाने के बाद अश्कलोन में लगी आग से भागता एक व्यक्ति

जलते हुए सैन्य वाहन पर खड़े पुरुष जश्न मनाते हुए अपने हाथ हवा में उठा रहे हैं
गाजा सिटी से इजराइल की ओर एक रॉकेट दागा गया है
एक घर से उठती आग की लपटें और धुआं
आकाश भर में कन्ट्रेल्स

बता दें कि शनिवार सुबह हमास की ओर से हुई ताबड़तोड़ हमले के तहत करीब 5000 रॉकेट इस्राइल पर दागे गए। इसके अलावा गाजा की सीमा पर धावा बोलने के बाद हमास के हमलावरों ने कई इस्राइली नागरिकों की हत्या कर दी। हमास के हमले में कम से कम 300 इजरायली मारे गए और 1,500 से अधिक घायल हो गए।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 08, 2023 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें