Islamic State Attack: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इस्लामिक स्टेट ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने कहा था कि हमला विदेश मंत्रालय की ओर जाने वाली एक सुरक्षा चौकी के पास हुआ।हमले की सूचना के बाद संयुक्त राष्ट्र मिशन ने आतंकी संगठनों द्वारा आम अफगानों को लगातार निशाना बनाए जाने की निंदा की है।
और पढ़िए – व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करने वाले रूसी पॉप स्टार की मिली लाश, जानें पूरा मामला
A suicide attack claimed by the Islamic State group near Afghanistan's foreign ministry has killed six civilians and wounded several others, reports AFP News Agency citing the interior ministry
— ANI (@ANI) March 28, 2023
---विज्ञापन---
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने एक ट्वीट कर कहा कि काबुल में आज के हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है। UNAMA की ओर से कहा गया कि यह अस्वीकार्य है कि आम अफगानों को उनके दैनिक जीवन के दौरान निशाना बनाया जाना जारी है।
तीन महीने में विदेश मंत्रालय के पास दूसरा हमला
काबुल में विदेश मंत्रालय के पास तीन महीने में हमले की ये दूसरी घटना है। इससे पहले जनवरी में मंत्रालय के पास आईएस के हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी।
और पढ़िए – Best Pension System In World: सबसे अच्छा पेंशन का सिस्टम है इस देश में, चेक करें भारत का नंबर
इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में हाल के अन्य हमलों का भी दावा किया है, जिसमें शहर के सैन्य हवाई अड्डे पर एक चौकी के पास बमबारी भी शामिल है जिसमें कई लोग मारे गए थे। आतंकवादी समूह ने दिसंबर में काबुल के एक होटल पर हमले की जिम्मेदारी भी ली थी।