लंदन में मौजूद इस्कॉन रेस्टोरेंट में हुए एक घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स इस्कॉन के शाकाहारी रेस्टोरेंट में जानबूझकर घुस गया, वह भी KFC का चिकन लेकर। शख्स खुद चिकन खाता रहा और वहां मौजूद कर्मचारियों और खाने वालों को भी चिकन खाने के लिए पूछता रहा। इस पर विवाद खड़ा हो गया है।
इस्कॉन रेस्टोरेंट में घुसा शख्स
व्यक्ति लंदन के एक इस्कॉन रेस्टोरेंट में घुसा और केएफसी चिकन खाते हुए खुद का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। व्यक्ति हाथ में खाने का पैकेट लिए गोविंदा रेस्टोरेंट में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। वह सीधे फूड काउंटर पर जाता है और उसके पीछे खड़ी दो महिलाओं से पूछता है कि क्या यह रेस्टोरेंट शाकाहारी है। वह जवाब देती हैं, “न मांस, न प्याज, न लहसुन।”
शख्स ने स्टाफ से पूछा कि क्या यहां कोई मांसाहारी सामान नहीं है। काउंटर पर खड़ी महिला ने बताया कि यहां सब शाकाहारी है और रेस्टोरेंट के बाहर लगे बोर्ड की तरफ इशारा किया, जिस पर “शुद्ध शाकाहारी” लिखा हुआ था। इसके बाद शख्स KFC फ्राइड चिकन निकालकर उसे काउंटर पर रखता है और खाना शुरू कर देता है। काउंटर पर खड़ी महिला जब उससे पूछती है कि यह क्या है, तो वह बताता है कि यह चिकन है।
Horrendous. 😳😡
---विज्ञापन---This African-British youth entered into ISKCON’s Govinda restaurant – knowingly that it’s pure Veg restaurant – asked if there’s meat available, then pulled out his KFC box and not only ate chicken (chewed like a 🐷), but also offered others working/eating in… pic.twitter.com/TtPJz9Jg7m
— Tathvam-asi (@ssaratht) July 19, 2025
स्टाफ को भी नॉनवेज खिलाने की कोशिश
महिला उसे तुरंत बाहर जाने के लिए कहती है, लेकिन वह बाहर जाने की जगह रेस्टोरेंट में घूम-घूमकर चिकन खाता है और इसका वीडियो रिकॉर्ड करता है। इतना ही नहीं, वह वहां मौजूद स्टाफ से भी चिकन खाने के लिए पूछता है। उसे साधारण तरीके से समझाने की कोशिश की जाती है कि आप किसी की धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है। इस पर वह शख्स चिल्लाते हुए रेस्टोरेंट से बाहर निकल जाता है।
यह भी पढ़ें : क्या है TRF? पहलगाम हमला कराया था जिसने, अमेरिका ने घोषित किया आतंकी संगठन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और अधिकांश लोग इस शख्स की करतूत पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि यह सब जानबूझकर किया गया है, शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि वह लोगों को परेशान करने के मकसद से ही रेस्टोरेंट में दाखिल हुआ था, उसे किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि ये लोग सिर्फ दहशत पैदा करना चाहते हैं, इन्हें जवाब दिया जाना चाहिए।