---विज्ञापन---

दुनिया

KFC का चिकन लेकर इस्कॉन के रेस्टोरेंट में घुसा शख्स, किया हंगामा, लंदन का वीडियो वायरल

लंदन के एक इस्कॉन शाकाहारी रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति जानबूझकर KFC का चिकन लेकर घुस गया। उसने न सिर्फ खुद चिकन खाया, बल्कि स्टाफ और अन्य ग्राहकों को भी ऑफर किया। यह घटना गोविंदा नामक रेस्टोरेंट में घटी, जहां “शुद्ध शाकाहारी” के स्पष्ट निर्देश थे। कर्मचारियों ने शांति से समझाने की कोशिश की लेकिन वह व्यक्ति वीडियो रिकॉर्ड करते हुए पूरे रेस्टोरेंट में घूमता रहा।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 20, 2025 20:12
London Viral Video
लंदन में ISKCON रेस्टोरेंट में KFC चिकन लेकर घुसा शख्स

लंदन में मौजूद इस्कॉन रेस्टोरेंट में हुए एक घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स इस्कॉन के शाकाहारी रेस्टोरेंट में जानबूझकर घुस गया, वह भी KFC का चिकन लेकर। शख्स खुद चिकन खाता रहा और वहां मौजूद कर्मचारियों और खाने वालों को भी चिकन खाने के लिए पूछता रहा। इस पर विवाद खड़ा हो गया है।

इस्कॉन रेस्टोरेंट में घुसा शख्स

व्यक्ति लंदन के एक इस्कॉन रेस्टोरेंट में घुसा और केएफसी चिकन खाते हुए खुद का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। व्यक्ति हाथ में खाने का पैकेट लिए गोविंदा रेस्टोरेंट में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। वह सीधे फूड काउंटर पर जाता है और उसके पीछे खड़ी दो महिलाओं से पूछता है कि क्या यह रेस्टोरेंट शाकाहारी है। वह जवाब देती हैं, “न मांस, न प्याज, न लहसुन।”

---विज्ञापन---

शख्स ने स्टाफ से पूछा कि क्या यहां कोई मांसाहारी सामान नहीं है। काउंटर पर खड़ी महिला ने बताया कि यहां सब शाकाहारी है और रेस्टोरेंट के बाहर लगे बोर्ड की तरफ इशारा किया, जिस पर “शुद्ध शाकाहारी” लिखा हुआ था। इसके बाद शख्स KFC फ्राइड चिकन निकालकर उसे काउंटर पर रखता है और खाना शुरू कर देता है। काउंटर पर खड़ी महिला जब उससे पूछती है कि यह क्या है, तो वह बताता है कि यह चिकन है।

स्टाफ को भी नॉनवेज खिलाने की कोशिश

महिला उसे तुरंत बाहर जाने के लिए कहती है, लेकिन वह बाहर जाने की जगह रेस्टोरेंट में घूम-घूमकर चिकन खाता है और इसका वीडियो रिकॉर्ड करता है। इतना ही नहीं, वह वहां मौजूद स्टाफ से भी चिकन खाने के लिए पूछता है। उसे साधारण तरीके से समझाने की कोशिश की जाती है कि आप किसी की धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है। इस पर वह शख्स चिल्लाते हुए रेस्टोरेंट से बाहर निकल जाता है।

यह भी पढ़ें : क्या है TRF? पहलगाम हमला कराया था जिसने, अमेरिका ने घोषित किया आतंकी संगठन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और अधिकांश लोग इस शख्स की करतूत पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि यह सब जानबूझकर किया गया है, शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि वह लोगों को परेशान करने के मकसद से ही रेस्टोरेंट में दाखिल हुआ था, उसे किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि ये लोग सिर्फ दहशत पैदा करना चाहते हैं, इन्हें जवाब दिया जाना चाहिए।

First published on: Jul 20, 2025 08:12 PM

संबंधित खबरें