---विज्ञापन---

सीरिया में मारा गया ISIS चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी? तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने किया दावा

Abu Hussain Al Qureshi: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि आईएसआईएस का चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी सीरिया में मारा गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की की खुफिया एजेंसी की ओर से चलाए गए एक अभियान में ये सफलता मिली है। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने टेलीविजन पर घोषणा करते हुए […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 1, 2023 13:34
Share :
ISIS, Recep Tayyip Erdogan, Syria, Abu Hussain al Qureshi

Abu Hussain Al Qureshi: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि आईएसआईएस का चीफ अबू हुसैन अल कुरैशी सीरिया में मारा गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की की खुफिया एजेंसी की ओर से चलाए गए एक अभियान में ये सफलता मिली है।

राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने टेलीविजन पर घोषणा करते हुए कहा कि अबू हुसैन अल-कुराशी को कल (शनिवार) सीरिया में चलाए गए एक अभियान में मार गिराया गया है। आईएसआईएस ने 30 नवंबर को अपने पिछले चीफ अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी की मौत की घोषणा की थी। इसके बाद उसकी जगह अबू हुसैन अल-कुरैशी को नियुक्त किया गया था।

---विज्ञापन---

बता दें कि तुर्की ने 2020 से उत्तरी सीरिया में सैनिकों को तैनात किया है और सीरियाई सहायक की मदद से पूरे क्षेत्र को नियंत्रित करता है। टीवी पर घोषणा के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

इसलिए आईएसआईएस के खिलाफ तुर्की ने शुरू किया था अभियान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस ने तुर्की में कई हमलों को अंजाम दे चुका था जिसमें करीब 300 से अधिक लोग मारे गए। आतंकी संगठन की ओर से किसी भी तरह के हमले की आशंका के मद्देनजर तुर्की ने ऑपरेशन शुरू किया था।

बता दें कि एक इंटरव्यू में तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा था कि पश्चिमी देशों में इस्लामोफोबिया कैंसर की तरह फैल रहा है। उन्होंने ये भी कहा था कि पश्चिमी देश अभी तक इस खतरे का सामना करने के प्रयास करते नहीं दिख रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: May 01, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें