---विज्ञापन---

सद्दाम हुसैन की बेटी को इराक की कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा, पिता की पार्टी का कर रही थी प्रचार

Iraq court sentences Saddam Hussein's daughter: बगदाद की एक कोर्ट ने रविवार को इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन की निर्वासित बेटी को पिता की प्रतिबंधित बाथ पार्टी का 'प्रचार' करने के लिए सात साल जेल की सजा सुनाई।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 23, 2023 19:00
Share :
सद्दाम हुसैन की बेटी को इराक की कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा, पिता की पार्टी का कर रही थी प्रचार

Iraq court sentences Saddam Hussein’s daughter: बगदाद की एक कोर्ट ने रविवार को इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन की निर्वासित बेटी को उसकी अनुपस्थिति में अपने पिता की प्रतिबंधित बाथ पार्टी का ‘प्रचार’ करने के लिए सात साल जेल की सजा सुनाई। 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में इराक पर हमले के दौरान हुसैन के तख्तापलट के बाद पार्टी को भंग कर दिया गया और उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। एएफपी समीक्षा के अनुसार, राघद सद्दाम हुसैन को 2021 में दिए गए टेलीविजन साक्षात्कारों के दौरान ‘प्रतिबंधित बाथ पार्टी की गतिविधियों को बढ़ावा देने’ के अपराध का दोषी पाया गया था। इराक में आज कोई भी व्यक्ति अपदस्थ शासन को बढ़ावा देने के लिए तस्वीरें या नारे लगाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है।

पिता की पार्टी का कर रही थी प्रचार

फैसले में उन सटीक साक्षात्कारों का संकेत नहीं दिया गया है जिनके लिए उसे दोषी ठहराया गया था। लेकिन 2021 में हुसैन ने सऊदी के स्वामित्व वाले अल-अरबिया चैनल पर 1979 से 2003 तक अपने पिता के कठोर शासन के तहत इराक की स्थितियों के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने कहा था कि कई लोगों ने उनसे कहा कि हमारा काल वास्तव में गौरव का समय था। उन्होंने सऊदी चैनल को बताया कि उस समय बेशक, देश स्थिर और समृद्ध था।

---विज्ञापन---

बता दें कि हुसैन अपनी बहन राणा के साथ जॉर्डन में रहती हैं। उनके भाई, उदय और क्यूसे, 2003 में मोसुल में अमेरिकी सेना द्वारा मारे गए थे। अधिकांश इराकियों के लिए जिस दौरान सद्दाम हुसैन ने शासन किया था, उसे अभी भी क्रूर दमन के समय के रूप में देखा जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 23, 2023 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें