नई दिल्ली: हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान सिर पर बिना दुपट्टे के दिखी ईरानी महिला हदीस नजफी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि हदीस नजफी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे बिना दुपट्टे के थीं और अपने बालों को बांधती दिख रही थीं।
अभी पढ़ें – Iran Hijab Row: हिजाब विरोधी प्रदर्शनों की पोस्टर गर्ल नजफी हदीस को पुलिस ने कई गोलियां मारीं, मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पेट, गर्दन और हाथ में गोली लगी है। उसके अंतिम संस्कार की एक क्लिप ऑनलाइन सामने आई है जिसमें कई लोग हदीस नजफी के कब्र के पास दिख रहे हैं। कब्र के पास नजफी की एक तस्वीर भी रखी गई है।
बता दें कि 22 वर्षीय महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ईरान में बड़े पैमाने पर हिबाज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।अमिनी को ठीक तरीके से हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि पुलिस हिरासत में प्रताड़ना के बाद महसा अमिनी की 16 सितंबर को मौत हो गई थी।
This Iranian woman is getting ready to stand face to face to security forces. Iranian regime have guns and bullets but they scared of our hair.
They killed #MahsaAmini for a bit of hair. Let’s have a Hair Revolution.
Our hair will bring down Islamic dictators. #مهسا_امینی pic.twitter.com/skjaPF63Ml— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 24, 2022
महसा अमिनी की मौत को लेकर इस वीकेंड लंदन में भी सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। मेडिकल रिपोर्ट्स से पता चला था कि महसा अमिनी के सिर पर कई वार किए गए थे जिसके बाद वो कोमा में चली गई थी और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
1979 की इस्लामी क्रांति के बाद ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य किया गया था। ईरान की महिलाएं लगातार हिजाब का विरोध करती रही हैं। जब इसे कानून के तौर पर 1981 में लागू किया गया था, तो महिलाओं ने इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
अभी पढ़ें – हिजाब का विरोध करते हुए हुआ था वीडियो वायरल, शरीर में 6 गोली मारकर कर दी गई हत्या
बता दें कि पिछले हफ्ते ईरान में हुए हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बाद से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में भी लिया है। उधर, ब्रिटेन की सरकार समेत अन्य पश्चिमी देशों ने महसा अमिनी की हत्या की तीखी निंदा की है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें