---विज्ञापन---

दुनिया

ईरान में ड्रेस कोड विवाद के बीच महिलाओं पर नई पाबंदी, टाइट कपड़ों पर 10 साल की जेल

Iran New Dress Code Bill : ईरान में जारी ड्रेस कोड विवाद के बीच महिलाओं पर नई पाबंदी लगाने का फैसला किया है। ईरान की संसद ने महिलाओं के ड्रेस कोड से संबंधित विवादित बिल को पास कर दिया है। इस बिल में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के कपड़े पहनने को लेकर भी कुछ नियम […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Sep 21, 2023 10:20
Iran New Dress Code Bill hijab Law for Women and Men

Iran New Dress Code Bill : ईरान में जारी ड्रेस कोड विवाद के बीच महिलाओं पर नई पाबंदी लगाने का फैसला किया है। ईरान की संसद ने महिलाओं के ड्रेस कोड से संबंधित विवादित बिल को पास कर दिया है। इस बिल में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के कपड़े पहनने को लेकर भी कुछ नियम बनाए गए हैं।

ईरान के इस नए ड्रेस कोड कानून के मुताबिक अगर महिलाएं टाइट कपड़े और बिना हिजाब के पकड़ी जाती हैं या फिर दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है। ईरान की संसद की ओर से इस बिल के पास होने के बाद अब इसे गार्डियन काउंसिल के पास भेजा जाएगा। वहां से इसे हरी झंडी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। आपको बता दें कि इरान में गार्डियन काउंसिल मौलवियों और लीगल एक्सपर्ट का एक कमेटी है।

---विज्ञापन---

इरान में ड्रेस कोड विधेयक ऐसे समय में आया है जब पिछले दिनों महसा अमिनी की मौत की बरसी पर महिलाओं अपने ड्रेस कोड पर की नाराजगी जताई थी। गौरतलब है कि कथित रूप से हिजाब नहीं पहनने को लेकर पुलिस ने महसा अमिनी को गिरफ्तार कर लिया था और उनकी पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी।

इसके बाद इरान की महिलाएं अपने ऊपर लागू ड्रेस कोड के खिलाफ सड़कों पर उतर आईं थीं और इसका काफी विरोध भी किया था। बड़ी तादाद में महिलाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनना तक छोड़ दिया था।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि 1979 की क्रांति के बाद से ही ईरान में महिलाओं के लिए खास ड्रेस कोड लागू है। जिसका वहां की महिलाएं विरोध कर रही है।

लेकिन अब ड्रेस कोड को और सख्त कर दिया गया है। नए ड्रेस कोड लागू होने के बाद पुलिस और प्रशासन महिलाओं के खिलाफ सख्ती कर सकती है। इतना ही नहीं नए ड्रेस कोड को गार्डियन काउंसिल की मंजूरी के बाद पुलिस पुरुषों के साथ भी सख्ती से पेश आ सकती है।

दरअसल इरान ने शरिया नियमों के तहत नया ड्रेस कोड लागू करने जा रहा है, इसमें महिलाएं ऐसे टाइट कपड़े नहीं पहन सकती जिसमें उनका बॉडी पार्ट्स दिखता हो। साथ ही अपने बालों को हिजाब से भी ढंकना होगा। इसके साथ पुरुषों पर ऐसे ऐसे कपड़े पहनने पर पाबंदी होगी जिसमें उनका सीना या फिर टखनों के ऊपर का बॉडी पार्ट्स दिखता हो।

यह भी पढ़ें- इमरान खान की नहीं कम हो रही मुश्किलें, अब लगा ये संगीन आरोप

इस बिल में ड्रेस कोड के उल्लंघन पर जुर्माने के साथ-साथ 10 साल तक की सजा का भी प्रावधान किया गया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Sep 21, 2023 10:20 AM

संबंधित खबरें