---विज्ञापन---

दुनिया

ईरानी बंदरगाह पर बड़ा धमाका, 700 से ज्यादा लोग घायल, देखें वीडियो

ईरान के बंदर अब्बास स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह पर जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 700 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। विस्फोट का असर कई किलोमीटर दूर तक दिखा। राहत बचाव कार्य जारी है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 26, 2025 23:17

दक्षिणी ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के शाहिद राजाई बंदरगाह पर एक बड़ा विस्फोट हुआ है। यह विस्फोट इतना भयानक था कि कई किमी दूर तक इसका असर देखने को मिला। दूर के घरों के खिड़कियों के शीशे टूट गए, सामान बिखर गए और लोगों में हड़कंप मच गया। सरकारी समाचार एजेंसी इरना और अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम ने बताया है कि विस्फोट में 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही 4 लोगों के मौत की खबर है।

इस विस्फोट से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें आसमान में उठे धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। शाहिद राजाई बंदरगाह पर मुख्य रूप से कंटेनर आते-जाते हैं, इसके साथ ही तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल की सुविधाएं भी हैं।

---विज्ञापन---

सुरक्षा अधिकारियों ने पहले ही घटनास्थल का दौरा किया गया था और चेतावनी जारी की गई थी। सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि ईरान के सीमा शुल्क प्रशासन ने विस्फोट के लिए बंदरगाह क्षेत्र में रखे गए “खतरनाक सामान और रासायनिक पदार्थों के भंडार” को विस्फोट के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

यहां देखें इस विस्फोट से जुड़े वीडियो


ईरानी सरकारी टेलीविजन ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण में लापरवाही बरती गई। रिपोर्ट्स की मानें तो राहत बचाव कार्य जारी है, घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने की कोशिश हो रही है।

First published on: Apr 26, 2025 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें