नई दिल्ली: इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भड़की हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में 127 लोगों की मौत की खबर है। खबरों के मुताबिक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भड़की इस हिंसा में मौके पर ही 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 92 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम में Arema FC और Persebaya क्लब के बीच ये फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। पूरा स्टेडियम दोनों ही टीमों के समर्थकों से खचाखच भरा था, लेकिन तभी एक टीम हार गई और इसे लेकर दोनों ही टीमों के फैंस के बीच झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते ये झगड़ा पूरे स्टेडियम में फैल गया और लोग एक दूसरे से भिड़ गए।
अभी पढ़ें – Blast In Kabul: जुमे के दिन दहला काबुल, ब्लास्ट में 19 की मौत कई घायल
NEW – Over 100 people were killed tonight in riots that broke out at a football match in Indonesia.pic.twitter.com/hGZEwQyHmL
— Disclose.tv (@disclosetv) October 1, 2022
अभी पढ़ें – Kabul School Bomb Blast: काबुल के स्कूल में आत्मघाती हमला, 100 से अधिक बच्चों के मारे जाने का दावा
हालात ये थे कि वहां मौजूद सुरक्षाबलों को किसी तरह अपनी जान बचानी पड़ी। हिंसा बढ़ता देख इंडोनेशिया की नेशनल आर्म्ड फोर्सेस को मौके पर बुलाया गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। किसी तरह सेना के जवानों ने दंगा कर रही भीड़ को स्टेडियम से बाहर निकाला। स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद भी जमकर हिंसा हुई।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें