---विज्ञापन---

दुनिया

US में भारतीय बिजनेसमैन राकेश की हत्या, Motel में रुके हत्यारे ने सिर में मारी गोली

अमेरिका में फिर एक भारतीय हिंसा का शिकार हुआ है। इस बार भारतीय मूल के बिजनेसमैन को गोली मारी गई है। महिला से झगड़ा में बीच बचाव करने पर आरोपी ने मोटल मालिक राकोश को गोली मार दी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 6, 2025 10:35
अमेरिका में भारतीय मूल के मोटल मालिक राकेश की हत्या

अमेरिका में फिर एक भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या हो गई है। भारतीय मूल के राकेश एहागाबन अमेरिका के पिट्सबर्ग में मोटल का कारोबार करते थे। एक आरोपी उन्हीं के मोटल में रुका था। कल रात उसने राकेश के सिर में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मोटल के बाहर लड़ाई की आवाज सुनकर राकेश बाहर निकले थे। राकेश ने मामला समझने की कोशिश की तो आरोपी ने राकेश की हत्या कर दी।

एक महिला से झगड़ रहा था आरोपी

स्थानीय मीडिया के अनुसार, आरोपी स्टेनली यूजीन वेस्ट पार्किंग में एक महिला से झगड़ रहा था। इसी लड़ाई के चलते मोटल मालिक राकेश बाहर निकले थे। राकेश ने स्टेनली ने पूछा भी कि क्या ठीक हो दोस्त? इतनी बात सुनकर सिरफिरे स्टेनली ने राकेश के सिर में गोली मार दी। घटना मोटल में लगे कैमरे में भी कैद हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिका में फिर एक भारतीय छात्र की हत्या, लूट के बाद टेक्सास गैस स्टेशन पर चंद्रशेखर पोल को मारी गोली

क्या होता है मोटल?

मोटल एक तरह की रहने की जगह होती है। यह मुख्य रूप से मोटर वाहन चालकों के लिए होता है। मोटल मोटर और होटल से मिलकर बना है। अमेरिका में मोटल आमतौर पर सड़कों या हाईवे के किनारे बने होते हैं। यहां वाहन चालक या यात्री आसानी से रुक सकते हैं। मोटल में कमरे, पार्किंग और बिस्तर, बाथरूम, छोटे रेस्तरां जैसी बेसिक चीजें होती हैं।

---विज्ञापन---

पुलिसकर्मियों पर भी चलाई गोली

स्थानीय मीडिया के अनुसार, राकेश की हत्या के बाद आरोपी स्टेनली एक यू-हॉल वैन से भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर आरोपी का पता पिट्सबर्ग के ईस्ट हिल्स में चला। पुलिस दबिश देने उसके ठिकाने पर गई तो आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग की। बताया जा रहा है कि एक पुलिस अधिकारी को गोली भी लगी है। पुलिस की जांच में बताया गया कि आरोपी ने जानबूझ कर फायरिंग की थी। किसी के उकसावे में आकर नहीं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या, संदिग्ध एनकाउंटर में ढेर

First published on: Oct 06, 2025 08:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.