Israel-Palestine Tensions: इजराइल और हमास के बीच एक बार फिर वॉर छिड़ गया है। फिलिस्तीनी चरमपंथी ग्रुप ने गाजा पट्टी से इजराइल पर एक के बाद एक कई मिसाइल दागे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, इस हमले में इजराइल के 22 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 300 लोग घायल हो गए हैं, इनमें 70 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में भारत सरकार ने इजराइल में भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
हमास का दावा 5000 रॉकेट्स दागे
बता दें कि हमास ने इजराइल पर मिसाइलों से हमला बोला है। इसकी वजह से युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। हमास ने दावा किया है कि उसने 5000 रॉकेट्स इजराइल के ऊपर दागे गए हैं।
सुरक्षित जगहों पर रहें
इसके साथ ही भारत सरकार ने इजराइल के स्थानीय अधिकरियों के सुरक्षा प्रोटोकॉल को मानने के लिए कहा है। सरकार ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि गैर-जरूरी गतिविधियों से परहेज करें और सुरक्षित जगहों पर रहें।
अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रय के करीब रहें। अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया इजरायली कमांड की वेबसाइट चेक करें।
India issues advisory for its nationals in Israel amid Hamas terrorists’ attack on Israel pic.twitter.com/OqBYlCa6cH
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 7, 2023
इजराइल ने भी गाजा पट्टी पर किए जावाबी हमले
वहीं, बताया जा रहा है कि हमास के अटैक के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं और चेतावनी दी है कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
इजराइल की 80 फीसदी आबादी पर दागे गए मिसाइल
इजराइल पर हमास के हमले पर इजराइल रक्षा बल के पूर्व प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि यह इजराइल में एक बहुत ही गंभीर दिन है। गाजा से इजराइल में सैकड़ों हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायली नागरिकों के खिलाफ बिना किसी कारण के हमला किया है। हमारे पास गाजा में इजरायली नागरिकों के पकड़े जाने की रिपोर्ट है।1,000 से अधिक रॉकेट पहले ही इजराइल की 80% आबादी पर दागे जा चुके हैं, इसमे राजधानी येरुशलम और तेल अवीव शहर शामिल हैं। इजराइल ने गाजा में हमास से संबंधित सैन्य ठिकानों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का अपना पहला चरण शुरू कर दिया है।