India-Pakistan Relation: भारत को पाकिस्तान लगातार धमकियां दे रहा है। भारत को धमकी देने वालों में पहले चीफ मार्शल असीम मुनीर इसके बाद बिलावल भुट्टो और अब इसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का नाम भी शामिल हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि ‘भविष्य में भारत के खिलाफ कोई भी जंग सिर्फ सीमा तक सीमित नहीं रहेगी। अगली बार पाकिस्तान भारत के अंदरूनी इलाकों पर भी हमला करेगा।’
‘पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा’
पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत को धमकियां दी जा रही हैं। असीम मुनिर और बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी के बाद अब तीसरा बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का सामने आया है। पाकिस्तान भारत को पिछले तीन दिन से लगातार युद्ध की धमकियां दे रहा है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘अगर भारत किसी तरह का हमला करता है, तो पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा। हालांकि, पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का उपयोग तभी करेगा, जब उसे अस्तित्व पर सीधे तौर पर खतरा दिखेगा।’
ये भी पढ़ें: बिलावल भुट्टो की भारत को गीदड़ भभकी, बोला- सिंधु नदी पर बांध बनाया तो युद्ध होगा
ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि ‘अगर आने वाले समय में भारत के खिलाफ कोई भी जंग होगी, तो वो केवल सीमाओं तक ही सीमित नहीं रहेगी। अगली बार पाकिस्तान भारत के अंदरूनी इलाकों पर भी हमला करेगा। ये सारी बातें पाक रक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं।
बिलावल भुट्टो ने क्या कहा था?
इसके पहले बिलावल भुट्टो का भारत के खिलाफ बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के पास उतनी ताकत है कि वह पंजाब की 6 नदियों पर कब्जा कर सकता है। अगर दोबारा जंग होती है, तो पाकिस्तान भारत से लड़ने की हिम्मत भी रखता है।’ इसके अलावा, सिंधु नदी का पानी रोकने पर असीम मुनीर का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बांध बनाने की कोशिश की गई, तो हमारे पास भी मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।
ये भी पढ़ें: Asim Munir: भारत की खिल्ली उड़ाने पर खुद ट्रोल हुए असीम मुनीर, पाकिस्तान को डंप ट्रक बता बुरे फंसे