india canada tension big update: कनाडा के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच भारत की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है। भारत ने अब कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल तक रोक लगा दी है। हालांकि मामले की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। लेकिन कनाडा में वीजा केंद्रों का संचालन करने वाले बीएलएस इंटरनेशनल की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।
उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी अंकित की गई है। जिसमें लिखा गया है कि भारतीय मिशन की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना: ऑपरेशनल कारणों से भारत की वीजा सेवाएं 21 सितंबर से अगली सूचना तक बंद रहेगी। एक भारतीय राजदूत की ओर से भी इस बाबत पुष्टि की बात सामने आई है।
भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की थी एडवाइजरी
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से लगातार भारत और कनाडा में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच भारत ने अपने कनाडा में रह रहे लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी। जिसमें लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया था।
लेकिन कनाडा सरकार की ओर से अब भारत की इस चेतावनी को खारिज कर दिया गया है। बुधवार को भारत ने अपने नागरिकों से कनाडा के कुछ हिस्सों का दौरा करने से बचने की सलाह दी थी। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक का बयान सामने आया है।
कनाडा ने खुद को बताया सुरक्षित देश
जिसमें उन्होंने कहा है कि कनाडा एक सुरक्षित देश है। यह बयान भारत की चेतावनी के कुछ देर बाद आया है। भारत की ओर से कनाडा में रह रहे अपने लोगों के लिए सलाह दी गई थी। जिसके कुछ घंटों बाद ही कनाडा का रिएक्शन आ गया। कनाडा में लगातार बढ़ रही भारत विरोधी एक्टिविटीज और घृणा अपराधों को देखते हुए भारतीयों को खास सावधानी बरतने को कहा गया था।
एडवाइजरी में कहा गया था कि जो लोग भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं, वे सावधान रहें। भारतीय राजनयिक और नागरिक उन इलाकों में जाने से बचें, जहां उनके खिलाफ पहले हिंसा की घटनाएं देखी जा चुकी हैं। ऐसी जगहों पर ट्रैवलिंग बिल्कुल न करें।