Imran Khan Sister Stetement: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आदियाला जेल में हत्या किए जाने के दावों और अफवाह के बीच उनकी बहन नोरीन और बेटे कासिम खान की प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं जेल के बाहर PTI समर्थकों के द्वारा इमरान खान के समर्थन में रातभर विरोध प्रदर्शन किया गया.
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और PTI नेता सोहैल अफरीदी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं. सोहैल अफरीदी ने स्पष्ट किया है कि अगर इमरान खान तक पहुंच बहाल नहीं की जाती है और उनकी सेहत के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं दूर नहीं की जाती हैं तो जनता को संगठित करने और सड़कों पर प्रदर्शन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. हालात बिगड़े तो असीम मुनीर को परिणामों के लिए जिम्मेदार माना जाएगा.
इमरान की बहन ने जारी किया एक वीडियो
इमरान की बहन नोरीन ने एक वीडियो के जरिए अपना और परिवार का दर्द बयां किया. साथ ही पत्रकारों की व्यथा सुनाते हुए पाकिस्तान के हालातों के बारे में भी दुनिया को बताया. इमरान खान की बहन ने बताया कि पाकिस्तान आज तक के सबसे बुरे और सबसे दर्दनाक दौर से गुजर रहा है. असीम मुनीर तानाशाह है और शहबाज शरीफ की सरकार इतिहास की सबसे अलोकप्रिय सरकार है. दोनों मिलकर हिटलय युग जैसा दमन कर रहे हैं. किसी को कुछ कहने की इजाजत नहीं है. लोगों को बेवजह मारपीट कर जेल में डाला जा रहा है.
میرے والد کو گرفتار ہوئے 845 دن ہو چکے ہیں۔ پچھلے چھ ہفتوں سے انہیں مکمل بے خبری کے ماحول میں ڈیتھ سیل میں تنہا رکھا گیا ہے۔ ان کی بہنوں کو ہر ملاقات سے روک دیا گیا ہے حالانکہ عدالت کے واضح احکامات موجود ہیں۔ کوئی فون کال نہیں، کوئی ملاقات نہیں اور زندگی کی کوئی خبر نہیں۔ میں اور… pic.twitter.com/c0dhujWiSO
---विज्ञापन---— Kasim Khan (@Kasim_Khan_1999) November 27, 2025
इमरान के बेटे ने कासिम ने लिखी X पोस्ट
रावलपिंडी के आदियाला जेल में बंद इमरान खान के बेटे कासिम खान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों से अपने पिता की रिहायी की अपील की है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे पिता इमरान खान को 845 दिन पहले गिरफ्तार रखा गया गया है. पिछले 6 हफ्तों से उन्हें आदियाला जेल में मौत के सेल में पूरी तरह से अलग-थलग रखा गया है. उनकी हालत की कोई जानकारी नहीं मिल रही.
इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने के कोर्ट के आदेशों के बावजूद मिलने से रोका जा रहा है. मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठन, लोकतांत्रिक आवाजों से अपील करता हूं कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें. इमरान खान के जीवन का प्रमाण मांगें. कोर्ट के आदेशानुसार पहुंच सुनिश्चित करें. अमानवीय अलगाव खत्म करें और राजनीतिक कारणों से बंद पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेता की रिहाई की मांग करें.
#WATCH | Lahore, Pakistan | PTI Founder and former Pakistan PM Imran Khan's sister, Noreen Niazi, says, "… We have such support from outside that Trump called our dictator Asim Munir a very good friend of his… Shehbaz Sharif had lost his seat. Asim Munir helped him win, so he… pic.twitter.com/Jm2KFaCGND
— ANI (@ANI) November 28, 2025
हिटलर युग से की पाकिस्तान की तुलना
इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने कहा कि हिटलर के अत्याचारों की कहानियां सुनी और पढ़ी थीं, लेकिन हिटलर जैसा युग आज पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है, जहां लोगों का अपहरण किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है. हाल ही पेशावर में एक युवक से मिली, जिसे पिछले साल 26 नवंबर को सिर में गोली मारी गई थी. वह लकवाग्रस्त था.
नोरीन ने बताया कि उनके भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुख्य संरक्षक इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं. शहबाज शरीफ सरकार ने अब उनसे मिलने पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया है. एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, जब वे और उनकी अन्य बहनें अलीमा खान और डॉ. उजमा खान उनसे मिल नहीं पाई हैं. जेल प्रशासन उन्हें मिलने नहीं दे रहा है.
#WATCH | Lahore, Pakistan | PTI Founder and former Pakistan PM Imran Khan's sister, Noreen Niazi, says, "We used to hear and read about Hitler… just like Hitler used to lock people in basements, the same thing is happening in Pakistan."
— ANI (@ANI) November 28, 2025
She said, "Censorship in Pakistan is… pic.twitter.com/4uwHKEFQYh
पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
नोरीन ने बताया कि वे अपनी बहनों, पार्टी वर्करों और समर्थकों के साथ जेल के बाहर डेरा डाले हुए हैं. इस बीच अफवाह उड़ी कि जेल के अंदर इमरान खान की हत्या कर दी गई है. इमरान खान के बारे में पूछे जाने पर या उनसे मिलने देने के बारे पुलिस वाले दुर्व्यवहार करते हैं. पुलिस वाले न महिला देखते हैं और न ही बच्चे को देखते हैं, बस कार्रवाई कर दी जाती है.
नोरीन ने चेतावनी दी है कि देश की जनता सरकार और इमरान खान की नजरबंदी से तंग आ चुकी है. एक छोटी-सी चिंगारी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों को भड़का सकती है. जुल्म बहुत ज्यादा हो गए हैं और शहबाज शरीफ की सरकार का समर्थन कोई नहीं कर रहा. उन्हें जनता का समर्थन भी अब नहीं है. इमरान खान की ताकत जनता का समर्थन है.










