---विज्ञापन---

दुनिया

‘सबसे दर्दनाक दौर से गुजर रहा पाकिस्तान’, इमरान खान की बहन और बेटे का दर्द छलका

Imran Khan Death Rumors: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर हंगामा मचा है. उनके समर्थकों में जेल में उनकी हत्या किए जाने का दावा किया है, लेकिन जानकारी अफवाह बताई जा रही है. वहीं इस बीच इमरान खान की बहन का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पाकिस्तान के हालातों और यहां के लोगों की हालत बयां कर रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 28, 2025 08:39
Imran Khan Sister
इमरान खान की बहन ने असीम मुनीर को तानाशाह करार दिया है.

Imran Khan Sister Stetement: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आदियाला जेल में हत्या किए जाने के दावों और अफवाह के बीच उनकी बहन नोरीन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपना और परिवार का दर्द बयां किया. साथ ही पत्रकारों की व्यथा सुनाते हुए पाकिस्तान के हालातों के बारे में भी दुनिया को बताया.

इमरान खान की बहन ने बताया कि पाकिस्तान आज तक के सबसे बुरे और सबसे दर्दनाक दौर से गुजर रहा है. असीम मुनीर तानाशाह है और शहबाज शरीफ की सरकार इतिहास की सबसे अलोकप्रिय सरकार है. दोनों मिलकर हिटलय युग जैसा दमन कर रहे हैं. किसी को कुछ कहने की इजाजत नहीं है. लोगों को बेवजह मारपीट कर जेल में डाला जा रहा है.

---विज्ञापन---

हिटलर युग से की पाकिस्तान की तुलना

इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने कहा कि हिटलर के अत्याचारों की कहानियां सुनी और पढ़ी थीं, लेकिन हिटलर जैसा युग आज पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है, जहां लोगों का अपहरण किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है. हाल ही पेशावर में एक युवक से मिली, जिसे पिछले साल 26 नवंबर को सिर में गोली मारी गई थी. वह लकवाग्रस्त था.

नोरीन ने बताया कि उनके भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुख्य संरक्षक इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं. शहबाज शरीफ सरकार ने अब उनसे मिलने पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया है. एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, जब वे और उनकी अन्य बहनें अलीमा खान और डॉ. उजमा खान उनसे मिल नहीं पाई हैं. जेल प्रशासन उन्हें मिलने नहीं दे रहा है.

---विज्ञापन---

नोरीन ने बताया कि वे अपनी बहनों, पार्टी वर्करों और समर्थकों के साथ जेल के बाहर डेरा डाले हुए हैं. इस बीच अफवाह उड़ी कि जेल के अंदर इमरान खान की हत्या कर दी गई है. इमरान खान के बारे में पूछे जाने पर या उनसे मिलने देने के बारे पुलिस वाले दुर्व्यवहार करते हैं. पुलिस वाले न महिला देखते हैं और न ही बच्चे को देखते हैं, बस कार्रवाई कर दी जाती है.

First published on: Nov 28, 2025 08:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.