Pakistan Defense Minister Controversial Statement : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान इस वक्त जेल में बंद हैं। इस बीच पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा के रिटायर होने के बाद अब वे जेल से बाहर निकलने के लिए किसी और से भीख मांग रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इमरान खान ने जितने जूते चाटे हैं, शायद ही किसी ने चाटे होंगे।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए IPP के नेता औन चौधरी के बयान का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि कार की डिक्की में छिपाकर पूर्व पीएम इमरान खान को रिटायर्ड मेजर जनरल अली आमिर अवान के घर ले जाया गया। वे राहत पाने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कौन है पाकिस्तान का सबसे ‘अमीर भिखारी’? संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान
अब किसका पैर पकड़ रहे इमरान खान : ख्वाजा आसिफ
शहबाज शरीफ के मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के बाद अब वे किसी और के पैर पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इमरान खान जूते चाटने में सबसे आगे हैं। उन्होंने पीटीआई महासचिव उमर अयूब खान पर तंज कसते हुए कहा कि उनके भाषण ने 20 साल पुराने उनके बयान की याद दिला दी, जिसमें नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ की अयूब खान उसी तरह से तारीफ करते थे, जैसे आज वे इमरान खान की सराहना कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : सरकार की संवेदनशीलता लाई रंग, 6 और पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता
देश को डिफॉल्टर घोषित करना चाहती थी PTI : पाक रक्षा मंत्री
उन्होंने आगे कहा कि अगर इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुए दंगों के लिए पीटीआई माफी मांग लेती तो पीएमएल-एन उसका स्वागत करता। बताया जा रहा है कि पीएमएल-एन नेता ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को पत्र लिखने पर भी विपक्षी पार्टी पीटीआई की निंदा की। उन्होंने यह भी कहा कि पीटीआई चाहती थी कि देश डिफॉल्टर घोषित हो जाए।