शौक अगर हद से बढ़ जाए तो परेशानी बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका में एक महिला के साथ जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर अपना दुखड़ा रोया। महिला ने बताया कि उसके पति की प्रो रेसलिंग के प्रति दीवानगी अब उनके रिश्ते को नुकसान पहुंचा रही है। कभी-कभी का मनोरंजन अब दिन-रात का सिरदर्द बन चुका है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
पति की कुश्ती के लिए दीवानगी
26 साल की महिला ने बताया कि उसका 33 साल का पति कभी-कभार रेसलिंग देखता था, लेकिन अब हर लाइव इवेंट पर टीवी से चिपक जाता है। वह घंटों कुश्ती के शो देखता है और टीवी के सामने चिल्लाता है जैसे वह खुद भी भीड़ का हिस्सा हो। महिला ने कहा कि पति उससे भी जबरदस्ती रेसलरों के नारे बुलवाने की जिद करता है।
घर का माहौल भी बिगड़ा
महिला के मुताबिक, अगर वह पति की बातें नहीं मानती तो वह गुस्सा हो जाता है। WrestleMania वीकेंड पर तो हद ही हो गई जब पति ने उसे “फाइनल बॉस” कहने को कहा। जब उसने हंसी में टाल दिया तो पति ने उस पर प्यार और सपोर्ट की कमी का आरोप लगा दिया। इस बात पर दोनों के बीच बहस भी हो गई।
जेब पर भी पड़ रहा असर
रेसलिंग के इस जुनून का असर केवल समय पर ही नहीं बल्कि पैसों पर भी पड़ रहा है। महिला ने बताया कि पति टी-शर्ट्स, कैप्स, एक्शन फिगर्स और नकली चैंपियनशिप बेल्ट्स पर खूब पैसे लुटा रहा है। अब तो उन्होंने आने वाले शो के टिकट भी खरीद लिए हैं जहां महिला का जाने का बिल्कुल मन नहीं है।
निजी जिंदगी भी प्रभावित
महिला ने यह भी बताया कि पति अब उनके निजी रिश्ते में भी रेसलिंग के किरदारों की एक्टिंग करवाना चाहता है जिससे वह काफी असहज महसूस करती है। WrestleMania के बाद जब उसके पसंदीदा रेसलर हार गया तो पति कई दिन तक चुप और उदास रहा जिसे महिला ने “थोड़ा सुकून भरा” बताया।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
महिला के इस पोस्ट पर Reddit यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “लगता है कोई अपने ट्राइबल चीफ का सम्मान नहीं कर रहा।” वहीं किसी ने सलाह दी कि महिला को गंभीरता से अपने रिश्ते के भविष्य पर विचार करना चाहिए।