---विज्ञापन---

असली या नकली: चाइनीज ‘भालू’ पर दुनिया फिदा, लोग बार-बार देख रहे हैं वीडियो

Chineese Sun Bear: कुत्ते और भेड़िया की ड्रेस पहने इंसानों की वीडियो आपने जरूर देखी होगी, लेकिन चीन में एक भालू ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। वह इंसानों जैसा व्यवहार करता है। मेल ऑनलाइन के मुताबिक, चिड़ियाघर में पहुंच रहे पर्यटकों से वह खाना मांगता है। वह खड़े होकर लोगों की तरफ […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 3, 2023 16:06
Share :
Chineese Sun Bear, Viral Video, World News, Chineese Zoo
Chineese Sun Bear

Chineese Sun Bear: कुत्ते और भेड़िया की ड्रेस पहने इंसानों की वीडियो आपने जरूर देखी होगी, लेकिन चीन में एक भालू ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। वह इंसानों जैसा व्यवहार करता है। मेल ऑनलाइन के मुताबिक, चिड़ियाघर में पहुंच रहे पर्यटकों से वह खाना मांगता है। वह खड़े होकर लोगों की तरफ अपने हाथ लहराता है। लोगों को शक है कि चिड़ियाघर प्रबंधन ने इंसान को भालू का ड्रेस पहनाकर उसे बाड़े में छोड़ दिया है। फिलहाल भालू को देखने के लिए हर दिन 20 हजार लोग चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं।

मलेशियाई वन्यजीव जीव विज्ञानी और सन बियर विशेषज्ञ डॉ. वोंग सीव ते ने कहा कि वह भालू है। उसका नाम एंजेला है। इस समय सेंटर में उस जैसे चार भालू हैं। जो लोग उसे इंसान समझ रहे हैं, उनसे मुझे सहानुभूति है। उन्होंने बताया कि चीन के चिड़ियाघरों ने पहले भी नकली चीजें बनाई थीं। 2013 में हेनान के लूहे के एक पार्क में एक कुत्ते को शेर बता दिया गया था।

---विज्ञापन---

बाड़े में इंसानों को खड़ा देख चकित रह गए लोग

एंजेला के इंसानों जैसे तरीकों के बारे में संदेह पहली बार तब पैदा हुआ जब उसे बाड़े में खड़ा देखा गया। डॉ. वोंग ने बताया कि जब उन्होंने भी पहली बार सन बियर देखा तो मुझे भी लगा था कि जैसे किसी इंसान ने भालू का सूट पहना हो, लेकिन यह सिर्फ सन बियर है और यही अद्भुत है।

Chineese Sun Bear, Viral Video, World News, Chineese Zoo

Sun Bear

हर दिन 20 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे देखने

एंजेला की एक झलक पाने के लिए रोजाना 20 हजार लोग चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं। उनमें से एक कियान मिंग ने बताया कि उसने उसे देखने के लिए सूजौ से ट्रेन से 150 मील की यात्रा करके वहां आया है।

Sun Bear

Sun Bear

यह है सन बियर की खासियत

सन बियर काफी बुद्धिमान और सामाजिक जानवर होते हैं। इनके फर चिकने और काले होते हैं। उनकी छाती पर हल्का पीला अर्धचंद्र का आकार बना होता है। इनके थूथन हल्के रंग के होते हैं। इन्हें हनी बियर-डु के नाम से भी जाना जाता है। बाल रहित तलवों वाले उनके बड़े पंजे पैरों की तरह दिख सकते हैं, लेकिन उन्हें चढ़ने में मदद करने के लिए अनुकूलित होते हैं।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में मजाकिया लहजे में बोले धनखड़, कहा- मैं शादीशुदा आदमी हूं, मुझे गुस्सा नहीं आता

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 03, 2023 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें